प्र.स.पा. के प्रदेश उपाध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत 18 सितंबर को होगा जनसमस्याओं का निवारण
- aapkasaathhelplinefoundation

- Sep 12, 2019
- 1 min read
प्र.स.पा. के प्रदेश उपाध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत 18 सितंबर को होगा जनसमस्याओं का निवारण - जिलाध्यक्ष अग्निवेश

शाहजहांपुर आज लखनऊ से बरेली जा रहे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मंडल प्रभारी मा. फरहद मिया का बरेली मोड़ पर स्थित स्वागत होटल पर जोरदार स्वागत किया गया इस अवसर पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष मा. अग्निवेश समाजवादी ने फूल माला पहना कर उनका स्वागत किया तथा 18 सितंबर को होने वाली जन समस्या की विशाल रैली को लेकर विचार विमर्श किया गया,,, जिलाध्यक्ष अग्निवेश समाजवादी ने बताया कि आने वाली 18 तारीख ऐतिहासिक होगी जिसमें वह और उनकी पार्टी के कार्यकर्ता जनता के ध्यान को आकर्षित कर सभी ज़न समस्याओं का निवारण कर उनको हल करने की कोशिश करेंगे... इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष प्रतीक तिवारी,महानगर अध्यक्ष नूर खा उर्फ लाला भाई, लोकसभा प्रत्याशि नरवीर (फौजी),शिवम वर्मा, शिवराज सिंह यादव, प्रदीप बाल्मीकि, अश्विनी, अनीस संदीप, रजनीश इत्यादि सभी फ्रंटल के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।




Comments