![](https://static.wixstatic.com/media/035c28_7eeac8482ccf4de79fc7c19e9366d884~mv2.jpg/v1/fill/w_360,h_314,al_c,q_80,enc_auto/035c28_7eeac8482ccf4de79fc7c19e9366d884~mv2.jpg)
खंडवा- मोरटक्का पुल से खंडवा इंदौर आवागमन रात 12 बजे से बंद किया गया, पुल के दोनों और प्रशासनिक अमला तैनात, रात्रि 12 बजे ओंकारेश्वर बांध से 18 और इंदिरासागर बांध से 12 गेट से पानी छोड़ा जा रहा है। ओंकारेश्वर में निचली इलाके में मकान, दुकान खाली करवाकर बिजली भी काट दी गई है। नदी के नजदिकी सभी गॉवो को अलर्ट रहने के साथ साथ नागरिको को सुरक्षित स्थानो पर चले जाने की सलाह दि गयी है पत्रकार सुरेश पिपलोदीया ब्यूरो चीफ इंदोर ___________________________
Commentaires