समाजवादी पार्टी के युवा नेताओं ने नायाब तहसीलदार को सौपा ज्ञापन
![](https://static.wixstatic.com/media/035c28_821816568b8147ab87d9a8be2d007b2d~mv2.jpg/v1/fill/w_360,h_180,al_c,q_80,enc_auto/035c28_821816568b8147ab87d9a8be2d007b2d~mv2.jpg)
जलालाबाद में समाजवादी पार्टी के कार्यवाहक विधानसभा अध्यक्ष अंशुल भारद्वाज के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने महामहिम राज्यपाल महोदय उत्तर प्रदेश को नायाब तहसीलदार जलालाबाद द्वारा विद्युत की बढ़ती कीमत के संबंध में निवेदन करते हुए पूरे क्षेत्र में या पूरे उत्तर प्रदेश में जिस प्रकार राज्य सरकार का आम जनता से वायदा था कि जिलों में 24 घंटे नगरों में 20 घंटे ग्रामों में 18 घंटे बिजली दी जाएगी वह सब झूठ निकला है 24 घंटे में केवल 10 से 12 घंटे बिजली दी जा रही है जिस प्रकार राज्य सरकार ने किसानों से सिंचाई करने वाले किसानों के साथ ही नहीं बल्कि गरीबों का निवाला छीनने का काम किया समाजवादी पार्टी जनपद शाहजहांपुर दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश की जनता को न्याय दिलाने की मांग की समस्या का समाधान नहीं होता है तो 1 सप्ताह वाद पूर्व समाजवादी यूनियन जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए आंदोलन करेगी इस दौरान विधायक मीडिया प्रभारी ठाकुर अभिषेक सिंह, युवा सपा नेता सिद्धार्थ सिंह, अफजल खान, लालू गौरव, कश्यप नाजिम, धनंजय सिंह हिमांशु आकाश करण कुमार सिंह विशाल द्विवेदी रजत शर्मा तस्लीम अंसारी ताहिर अली विजेंद्र सिंह यादव आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments