top of page
© Copyright

राहुल गांधी ने तंज कसते हुए सरकार को कुछ इस तरह दी बधाई

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

*राहुल गांधी ने तंज कसते हुए सरकार को कुछ इस तरह दी बधाई*

✍✍📖📖⚖⚖ *रिपोर्ट कैलाश नाथ राना* कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार के 100 दिन के कार्यकाल पर ट्वीट कर तंज कसा है। राहुल गांधी ने कहा, ‘यह लोकतंत्र का लगातार विनाश, मीडिया की स्वतंत्रता को खत्म करने वाला और अर्थव्यवस्था की तबाही वाला कार्यकाल है।’ वहीं मोदी सरकार के 100 दिन के कार्यकाल पर कांग्रेस ने भी निशाना साधा है। पार्टी ने कहा कि इस कार्यकाल को तीन शब्दों – ‘निरंकुशता, अव्यवस्था और अराजकता’ में बयां किया जा सकता है। केंद्र सरकार के 100 दिनों के कार्यकाल को कांग्रेस ने पूरी तरह से नाकामियों का समय करार दिया है। पार्टी ने कहा कि आठ ऐसे क्षेत्र हैं जहां कुल विकास दर दो प्रतिशत से भी नीचे दर्ज किया गया है। बावजूद इसके वित्त मंत्री अब भी इस बात को स्वीकार करने से इनकार कर रही हैं। कांग्रेस ने देश की अर्थव्यवस्था तेजी गिरने का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने नसीहत भरे अंदाज में कहा कि अगर भाजपा लापरवाही एवं धोखेबाजी के इस रास्ते पर चलती रही तो देश मंदी की तरफ बढ़ जाएगा। कांग्रेस ने कहा कि समस्याओं के समाधान के लिए पहले उनकी पहचान की जाती है, जिसमें यह सरकार विफल रही है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा विपक्ष के हाई प्रोफाइल नेताओं को गिरफ्तार करें और उम्मीद जताएं कि जनता इस पर गौर नहीं करेगी। कांग्रेस ने यह भी दावा किया कि भाजपा, ‘संसद को नोटिस बोर्ड’ की तरह लेती है क्योंकि वहां विधेयकों पर चर्चा नहीं की जाती, बल्कि उन्हें महज औपचारिकता पूरी करने के लिए पेश कर दिया जाता है।

10 views0 comments

Comments


bottom of page