*अवैध प्रवासी होंगे भारत से बाहर अमित शाह*
![](https://static.wixstatic.com/media/035c28_882d5ee4555f48d9892d3f137f360199~mv2.jpg/v1/fill/w_360,h_243,al_c,q_80,enc_auto/035c28_882d5ee4555f48d9892d3f137f360199~mv2.jpg)
✍✍📖📖⚖⚖ *रिपोर्ट-कैलाश नाथ राना* असम की राजधानी गुवाहाटी में रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि केंद्र पूर्वोत्तर राज्य को विशेष प्रावधान प्रदान करने वाले अनुच्छेद 371 को नहीं छुएगा। शाह ने यहां पूर्वोत्तर परिषद के 68वें पूर्ण सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 अस्थायी प्रावधानों के संदर्भ में था जबकि अनुच्छेद 371 विशेष प्रावधानों के संदर्भ में है, दोनों के बीच काफी अंतर है। उन्होंने कहा, जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को हटाए जाने के बाद पूर्वोत्तर के लोगों को गलत जानकारी देने और गुमराह करने के प्रयास किए जा रहे है कि केंद्र अनुच्छेद 371 को भी हटाएगा। मैंने संसद में स्पष्ट किया है कि ऐसा नहीं होने जा रहा है और मैं आज पूर्वोत्तर के आठ मुख्यमंत्रियों की उपस्थिति में फिर से यह कह रहा हूं कि केंद्र अनुच्छेद 371 को नहीं छुएगा। केंद्रीय गृह मंत्री ने आगे कहा कि देश में किसी भी अवैध प्रवासी को रहने की अनुमति नहीं दी जाएगी और असम में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) की कवायद समयबद्ध तरीके से पूरी की गई। विभिन्न लोगों ने एनआरसी पर कई तरह के सवाल उठाए। मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि भारत सरकार किसी भी अवैध प्रवासी को देश में रहने की अनुमति नहीं देगी। यह हमारी प्रतिबद्धता है।
Comments