कल फिर शहर पेश करेगा सद्भावना की मिसाल,,,ढोल के बाद निकलेंगे ताजिये इंदौर।
- aapkasaathhelplinefoundation

- Sep 9, 2019
- 1 min read
कल फिर शहर पेश करेगा सद्भावना की मिसाल,,, ढोल के बाद निकलेंगे ताजिये -----

इंदौर। शहर की गंगा-जमुनी तहजीब को कायम रखते हुए कल सोमवार को फिर हिंदू-मुस्लिम सद्भावना की मिसाल काम करने जा रहे हैं। कल ढोल ग्यारस के साथ साथ मोहर्रम की 9 तारीख है इस दिन सरकारी ताजिया अपने मुकाम से उठकर शहर भ्रमण को निकलता है। वहीं दूसरी ओर शहर भर के ढोल भी अलग-अलग रास्तों से होते हुए राजवाड़ा पहुंचेंगे। दोनों पक्षों द्वारा फिर सद्भावना कायम रखते हुए यह तय किया कि हिंदू भाई रात 10:00 बजे तक ढोल निकालेंगे और फिर राजबाड़ा क्षेत्र खाली कर देंगे। उसके बाद रात 12:00 बजे सरकारी ताजिया राजवाड़ा का भ्रमण करते हुए शहर के विभिन्न रास्तों से होते हुए फिर इमामबाड़ा पहुंचेगा। कल शाम से लेकर देर रात तक हिंदू-मुस्लिम भाई फिर सद्भावना की मिसाल पेश करेंगे। ज्ञात हो कि पिछले वर्ष भी डोल ग्यारस और मोहर्रम की 9 तारीख साथ आई थी और तब भी डोल के बाद ताजिये निकले थे। ब्यूरो रिपोर्ट राजू मौर्य इन्दौर




Comments