top of page
© Copyright

बिना मानक के धड़ल्ले से चल रहा सुपर हॉस्पिटल लोगों की जान से हो रहा खिलवाड़

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

बिना मानक के धड़ल्ले से चल रहा सुपर हॉस्पिटल लोगों की जान से हो रहा खिलवाड़

पवन सक्सेना/एस.पी.तिवारी गोला गोकरननाथ-खीरी।पूरा मामला जिला लखीमपुर खीरी की तहसील गोला गोकर्णनाथ में किराए की बिल्डिंग में अवैध तरीके से चल रहे सुपर अस्पताल का है जहां ना तो अस्पताल का रजिस्ट्रेशन है, और बिल्डिंग में ही चल रहे मेडिकल स्टोर का लाइसेंस है। आपको बताते चलें दिनांक 8 सितंबर 2019 को मीडिया कर्मियों द्वारा अस्पताल की मानक पात्रता संबंधित कुछ जानकारी प्राप्त की गई जिसमें ना तो अस्पताल का रजिस्ट्रेशन पाया गया और ना ही मेडिकल का लाइसेंस मिला, फायर सर्विस की भी कोई व्यवस्था नहीं दिखी,प्रदूषण रजिस्ट्रेशन भी उपलब्ध नहीं है इतना ही नहीं एम बी बी एस डॉक्टर की भी संख्या पर्याप्त नहीं है।इतना ही नही अस्पताल से संबंधित एक भी दस्तावेज मीडिया के समक्ष प्रस्तुत नहीं कर पाए इस पर जब मीडिया कर्मियों ने अस्पताल के अस्पताल प्रबंधन एस० एल० राज से जानकारी ली मांगी तो स्वयं ही दस्तावेजों की कमी को स्वीकारते हुए बताया गया कि प्रक्रिया चल रही है फाइल लगी है जल्द ही सभी दस्तावेज पूरे हो जाएंगे।लेकिन क्या इस तरह से अवैध संचालित हो रहे अस्पताल का धड़ल्ले से चलना गोला नगर वासियों के लिए किसी दिन उनके जान का सबब ना बन जाए शासन प्रशासन की उदासीनता से फल-फूल रहे ऐसे और ना जाने कितने अस्पताल कुकरमुत्तों की तरह फैल रहे हैं क्या शासन प्रशासन इन पर लगा पाएगा अंकुश और भोली भाली जनता को किसी बड़े परेशानियों में फंसने से बचा सकता है। वर्जन- इस प्रकार की कोई जानकारी मुझे नहीं है। आदेश मिलते ही कार्यवाही करेंगे (के० के ० वर्मा) अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला गोकरननाथ-खीरी

4 views0 comments

Comentários


bottom of page