पॉलीथिन अभियान के तहत की गई छापेमारी लखीमपुर-खीरी।
- aapkasaathhelplinefoundation

- Sep 8, 2019
- 1 min read
पॉलीथिन अभियान के तहत की गई छापेमारी

एस.पी.तिवारी/आशाराम सैनी लखीमपुर-खीरी।अधिशाषी अधिकारी सपना भारद्वाज ने पुलिस बल के साथ नगर में पॉलीथिन अभियान चलाकर लोगो को जागरूक किया इस दौरान लगभग 50 दुकानदारो को भी प्रतिबंधित पन्नी में समान न देने की चेतावनी देकर आगे से पन्नी न रखने की अपील की गई तथा कुछ दुकानदारों को हिदायत देख छोंडा गया।ईओ सपना भारद्वाज ने बताया कि अब आगे से जिस किसी भी दुकानदार पास प्रतिबंधित पन्नी मिलती है उसके खिलाफ एफआईआर कराई जाएगी। इस मौके पर ईओ सपना,लिपिक अशोक वर्मा व सोभित गुप्ता अमर सिंह बृज भूषण द्विवेदी अनुराग तालियांन पवन कुमार आदि मौजूद रहे।




Comments