लाखुन में लगाया गया निशुल्क स्वास्थ्य जागरुकता शिविर खमरिया-खीरी।
- aapkasaathhelplinefoundation

- Sep 7, 2019
- 1 min read
लाखुन में लगाया गया निशुल्क स्वास्थ्य जागरुकता शिविर

एस.पी.तिवारी/सुनील मिश्रा खमरिया-खीरी।भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के राष्ट्रीय कार्यक्रम एनपीसीडीसीएस के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाखुन में 73 निःशुल्क स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर लगाया गया। जिसमें यूनानी चिकित्सा पद्धति और योगासनों के जरिए मरीजों का इलाज किया गया।शिविर में योग के जरिए इलाज और बचाव के तरीके भी बताए गए।टीम लीडर डा0 रहमान ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत यूनानी चिकित्सा पद्धति और योगासनों के जरिए लाभान्वित किया जा रहा है।खमरिया सीएचसी से सम्बद्ध लाखुन पीएचसी पर लगे शिविर में यूनानी चिकित्सा पद्धति से कैंसर,मधुमेह,हृदय रोग और गठिया रोग समेत अन्य बीमारियों का इलाज किया गया।शिविर में योग प्रशिक्षक डॉ.विजय कुमार ने मरीजों को विभिन्न योगासनों की जानकारी दी।योग प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने साधकों को धनुरासन,गोमुखासन,मत्स्यासन,हलासन,शीर्षासन,अर्धमत्स्यासन,ताड़ासन,कटि चक्रासन,और भुजंगासन के अलावा सूक्ष्म व्यायाम और प्राणायाम की जानकारी दी।शिविर में आए लोगों को सूर्य नमस्कार का भी अभ्यास कराया गया।इसके जरिए मरीजों को कई तरह की बीमारियों को दूर करने और बचाव के तरीके भी बताए।इस मौके पर विभिन्न आसनों और प्राणायाम के फायदों की भी जानकारी दी गई।टीम लीडर डा0 रहमान ने बताया कि खमरिया सीएचसी में योग की नियमित कक्षाएं चल रही हैं।जिसमें योग,आसनों और प्राणायाम के जरिए लोगों को बीमारियों से बचाव की जानकारियां दी जा रही हैं।इस मौके पर संक्रामक रोगों से बचने के उपाय भी लोगों को बताए गए।शिविर में आर बी गुप्ता फार्मासिस्ट चाँद खान और दीपक कुमार परिक्रमा प्रसाद मौजूद रहे।




Comments