नव दिशा ने जिला अस्पताल को ऑक्सीजन सघनन यंत्र दिया लखीमपुर-खीरी।
- aapkasaathhelplinefoundation

- Sep 7, 2019
- 1 min read
नव दिशा ने जिला अस्पताल को ऑक्सीजन सघनन यंत्र दिया

एस.पी.तिवारी/कुलदीप सिंह लखीमपुर-खीरी।इन्हरवहीलक्लब की नव दिशा संस्था ने जिला चिकित्सालय मैं आने वाले आपातकालीन रोगियों की सुविधा के लिए अत्याधुनिक ऑक्सीजन सघनन संयंत्र जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ आर के वर्मा को संस्था की अध्यक्षा विभा सक्सेना द्वारा दान स्वरुप प्रदान किया गया।यह अत्याधुनिक इलेक्ट्रानिक यंत्र वातावरण से सीधे ऑक्सीजन संघनित करके तुरंत रोगी को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की क्षमता रखता है।सीएमएस डॉ आर के वर्मा ने बताया कि इस यंत्र से गंभीर रोगियों को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने संस्था को इस महान करके लिए संस्था कि अध्यक्षा विभा सक्सेना एवं सदस्यों को हार्दिक धन्यवाद व आभार अर्पित किया और कहा कि अन्य सामाजिक संस्थाओं को भी आगे बढ़कर इस तरह का सहयोग करने के लिए जनहित में आगे आना चाहिए।इस मौके पर कुमकुम गुप्ता,सपना कक्कड़, शालू मलिक,शालिनी गुप्ता, सिखा सक्सेना व अन्य सदस्य मौजूद रहे।




Comments