ब्लॉक सभागार में सिकरेट्री के निधन पर शोक सभा निघासन खीरी।
- aapkasaathhelplinefoundation

- Sep 7, 2019
- 1 min read
ब्लॉक सभागार में सिकरेट्री के निधन पर शोक सभा

चमन सिंह राणा/सोनू पान्डेय निघासन खीरी।ब्लाक सभागार में दिवंगत ग्राम पंचायत अधिकारी त्रिवेंद्र कुमार के निधन को लेकर एक शोकसभा का कार्यक्रम रखा गया।इस शोकसभा में सभी कर्मियों ने म्रतक ग्राम पंचायत अधिकारी त्रिवेंद्र कुमार को श्रद्धांजलि देते हुये शोक व्यक्त किया।शोक सभा मे खण्ड विकास अधिकारी आलोक कुमार वर्मा व ग्राम विकास अधिकारी शिवप्रकाश दुबे,ग्राम विकास अधिकारी विनय कुमार मौर्य,विजय शर्मा,तकनीकी सहायक शिव नरायन श्रीवास्तव,रामबहादुर TA,शिवसागर बाबू,एवं सभी ग्राम रोजगार सेवक संजय गुप्ता,अनिल कुमार राज,इमरान हुसैन,जसवन्त,जसवन्त यादव मौजूद रहे।




Comments