पुलिस अधीक्षक डाक्टर गौरव ग्रोवर ने पुलिस बल के साथ जरवल नगर पंचायत व उपधी पट्टी का निरीक्षण कर
- aapkasaathhelplinefoundation

- Sep 7, 2019
- 1 min read
*पुलिस अधीक्षक डाक्टर गौरव ग्रोवर ने पुलिस बल के साथ जरवल नगर पंचायत व उपधी पट्टी का निरीक्षण कर सुरक्षा का लिया जायजा*

✍✍📖📖⚖⚖ *रिपोर्ट-कैलाश नाथ राना* जरवल बहराइच-पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव गौरव ने आज मोहर्रम को लेकर ताजिया स्थल जरवल व उपधी पट्टी गांव का किया दौरा लोगों को दिलाया सुरक्षा का कैसरगंज क्षेत्राधिकारी त्रिवेणी प्रसाद एवं जरवलरोड थाना अध्यक्ष बृजेंद्र पटेल को सतर्क रहने और अराजक तत्वों पर सख्त कार्यवाही के दिए निर्देश इस मौके जरवल चौकी प्रभारी अभय सिंह व भारी पुलिस बल रही मौजूद।




Comments