वन विभाग की कार्रवाई से पलिया टॉकीज चौराहे पर मचा हड़कंप पलिया कलां-खीरी
- aapkasaathhelplinefoundation

- Sep 6, 2019
- 1 min read
वन विभाग की कार्रवाई से पलिया टॉकीज चौराहे पर मचा हड़कंप

राहुल गुप्ता/एस.पी.तिवारी पलिया कलां-खीरी।पलिया नगर के मुख्य सिनेमा हाल चौराहे पर उस समय हड़कंप मच गया जब सादी वर्दी में घात लगाए वन विभाग के दरोगा एक युवक को धर दबोचा इस कार्यवाही पर पूरे शहर में अफरा तफरी का माहौल बना रहा बताया जाता है कि वन दरोगा को किसी व्यक्ति के बारे मे सूचना मिलने पर काफी देर से सिनेमा हॉल चौराहे पर घूमते रहे,वहीं कुछ मिनटों बाद जब एक युवक वहां से गुजरा तो वन विभाग के दरोगा जी ने फौरन उस युवक को दबोच लिया वहीं युवक को पकड़ता देख नगर वासियों में अफरा तफरी का माहौल खड़ा हो गया और लोग आपस में चर्चाएं करने लगे, वही वन विभाग के दरोगा सतर्कता दिखाते हुए उस युवक को पकड़कर अपने साथ गाड़ी ले गए वही चौराहे पर काफी गहमागहमी बना रहा।




Comments