इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी लखीमपुर खीरी द्वारा कटान प्रभावित छेत्रों का निरीक्षण लखीमपुर-खीरी।
- aapkasaathhelplinefoundation

- Sep 6, 2019
- 2 min read
इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी लखीमपुर खीरी द्वारा कटान प्रभावित छेत्रों का निरीक्षण

लखीमपुर-खीरी।इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी लखीमपुर खीरी द्वारा डॉ रविंद्र नाथ सचिव रेडक्रॉस खीरी के निर्देशन में कटान प्रभावित ब्लॉक रमियाबेहड़ व फूलबेहड़ का निरिक्षण किया गया, रमियाबेहड़ ब्लॉक के ग्राम बगहा घोसियाना मजरा गुलरिया तालुके अमेठी,एवं फूलबेहड़ ब्लॉक के पिपरागूम,लँगड़ीपुरवा,नरहर पंचायत, कुचलहा,रमपुरवा जजीद पुरवा,के कटान प्रभावित परिवारों से मुलाक़ात की गयी उनकी रोजमर्रा की जिंदगी में आनेवाली परेशानियों के बारे में जानकारी की गयी तथा बाढ़ के बाद फैलने वाली बिमारियों से बचाव के बारे में बताया गया।बगहा घोसियाना में रहने वाली वृद्ध महिला नूरबानो ने बताया कि उनके घर के साथ अन्य 11घर नदी में समा गये है,जिनमें रहने वाले करीब 24 परिवार बेघर हो गये है जिनके रहने का अब कोई ठिकाना नहीं है, खुले आसमान के नीचे छोटे -छोटे बच्चों के साथ आवश्यक सुविधाओं के बिना हमलोग जीवन यापन करने को मजबूर है।ग्राम बगहा घोसियाना में आधे नदी में समा चुके घर के बचे हुए टूटे -फूटे हिस्से में बैठी महिला खैरुल बानो से कटान से होने वाली समस्याओं के बारे में पूछने पर उन्होंने दुखी होकर कहा "भूखे मरे जात है साहब अउर का कही "यही दयनीय स्थिति लगभग समस्त परिवारों की है।फूलबेहड़ ब्लॉक के कुछ गाँवों में जाने का एकमात्र साधन नावँ ही है, गाँवोंवालों ने बताया कि वो अपनी प्रतिदिन की जरूरतों के लिए नाव से ही बाहर जाते है,साथ ही ये भी बताया घरों के पास ही बह रहे पानी में कई बार उन्होंने घड़ियाल भी देखा है फिर भी बूढ़े, बच्चें व महिलायें भी अपने जीवन को जोखिम में डालकर नाव के सहारे दैनिक कार्य करने को मजबूर है।आरती श्रीवास्त्व रेडक्रॉस खीरी ने बताया कि कटान प्रभावित परिवारों की स्थिति वाकई दयनीय है, कटान लखीमपुर खीरी के कुछ क्षेत्रों की बहुत बड़ी समस्या है,हर साल न जाने कितने घर नदी में समा जाते है, हर साल न जाने कितने परिवार बेघर होकर अत्यंत दयनीय अवस्था में जीवन यापन करने को मजबूर हो जाते है,प्रशासन को कटान प्रभावित छेत्रों के लिए सार्थक और सकारात्मक पहल करने की जरुरत है।इस सर्वेक्षण अभियान में डॉ रविंद्र शर्मा एसीएमओ/आजीवन सदस्य रेडक्रॉस खीरी,अभय नारायन प्रधान गूम,विजय यादव प्रशिक्षक /आजीवन सदस्य रेडक्रॉस खीरी, अनुराग सक्सेना अधिवक्ता /आजीवन सदस्य रेडक्रॉस खीरी, स्वास्थ्य विभाग की टीम व रेडक्रॉस स्वमसेवियों का विशेष सहयोग रहा।




Comments