इंडो नेपाल सीमा के करीब धनगढ़ी शहर में एक भारतीय को 29 लाख अवैध रकम सहित पकड़ा
- aapkasaathhelplinefoundation

- Sep 6, 2019
- 1 min read
इंडो नेपाल सीमा के करीब धनगढ़ी शहर में एक भारतीय को 29 लाख अवैध रकम सहित पकड़ा

सीमा पर एसएसबी की हाई अलर्ट सिर्फ हवा हवाई साबित पलिया कलां-खीरी।भारत नेपाल सीमा पर बसे धनगढ़ी शहर में भारतीय युवक को नेपाल पुलिस ने 29 लाख 80 हजार अवैध रकम के साथ अतुल वर्मा नामक व्यक्ति को पुलिस ने धर दबोचा जिसके पास से भारतीय नंबर की सफेद रंग की कार स्विफ्ट डिजायर नंबर (युपी 31एके 7348) भी बरामद की है वहीं पकड़े गए रुपयों में 25 लाख नेपाली रुपया व तीन लाख की भारतीय करेंसी है नेपाली पुलिस के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर भारतीय सीमा से होकर आ रही कार को नेपाल पुलिस ने संदिग्ध होने पर तलाशी ली वहीं तलाशी के दौरान कार में छिपाकर लाया 29 लाख 80 हजार भारतीय वन नेपाली मुद्रा बरामद कर नेपाल पुलिस थाने ले गई, अब सवाल उठता है के आखिर इतनी बड़ी रकम लेकर भारतीय सीमा से होकर नेपाल गुजरने के दौरान सीमा पर एसएसबी व कई सुरक्षा एजेंसियां मौजूद होने के बावजूद भी इसकी भनक किसी को नहीं लगी इससे इंडो नेपाल सीमा पर एसएसबी की हाई अलर्ट सिर्फ हवा हवाई साबित हो रही है।




Comments