top of page
© Copyright

न्याय मंच ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा लखीमपुर-खीरी।

न्याय मंच ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा

ree

एस.पी.तिवारी/कुलदीप सिंह लखीमपुर-खीरी।जोनल कोऑर्डिनेटर रितु वर्मा की अगुवाई में न्याय मंच के लोगों ने बिलोबी प्रांगण में बैठक कर भारतीय किसान यूनियन के बाबा सर्वजीत सिंह के साथ सड़कों पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी खीरी को सौंपा जिसमें उन्होंने लिखा कि हमारी सामाजिक संस्था न्याय मंच उत्तर प्रदेश असहाय और शोषित लोगों के समर्थन में सदैव अन्याय व अत्याचार के खिलाफ संघर्षरत है।इसी क्रम में जिले की घटनाओं पर उत्तर प्रदेश शासन का ध्यान आकृष्ट कर ज्ञापन के माध्यम से बताना चाहते हैं,कि लखीमपुर में ब्रॉड गेज लाइन में रेल मार्ग सम परिवर्तित किया गया है जैसे रजागंज कस्बा में पूर्ण संचालित गेट मैन वाले रेलवे गेट को गलत ढंग से बंद करते हुए 5 किलोमीटर दूर करनपुर से मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग गेट को ही स्वीकृति दी है।रजा गंज कस्बा वाले रेलवे क्रॉसिंग गेट को पूरी तरह बंद किए जाने का कार्य किया जा रहा है।यदि ऐसा होता है तो रजागंज क्षेत्र से जुड़े दर्जनों गांव तथा कई हजार की जनसंख्या प्रभावित होगी।बीपीएल परिवारों की आईडी पर पति व पिता का नाम परिवर्तित कर कूट रचना करते हुए मुख्यमंत्री आवास योजना व प्रधानमंत्री आवास योजना में घोटाला करने वाले ग्राम प्रधान व पंचायत सेक्रेटरी के खिलाफ जालसाजी और कपट मामले में तत्काल एफ आई आर दर्ज कराई जाए।जिले में अपंजीकृत प्राइवेट नर्सिंग होम की जांच कराई जाए, जिनके अप्रशिक्षित स्टाफ व गलत जांच गलत इलाज के कारण आए दिन मरीजों की मौत हो रही है साथ ही ग्रामीणों का आर्थिक इलाज के नाम पर शोषण किया जा रहा है। इसके खिलाफ अभियान चलाकर उनके फर्जी क्लीनिक और फर्जी मेडिकल स्टोर को बंद कराया जाए। पॉलिथीन नियंत्रण पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार 20 माइक्रोन से कम की पॉलिथीन पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया जाए।फुटपाथ, खोमचे वालों को अनावश्यक उत्पीड़न न किया जाए।जिले में पॉलिथीन के थोक सप्लायर्स और पॉलिथीन कराने बंद कराए जाएं जिससे पूर्णतया पॉलिथीन पर रोक लग सके।श्रमजीवी पत्रकारों को मजीठिया कमीशन अनुशंसा के अनुसार वेतनमान प्रत्येक बीमा सुनिश्चित करते हुए समस्त पत्रकारों को सामाजिक सुरक्षा के लिए 500000 का सामूहिक बीमा योजना लाभान्वित कराने का कष्ट किया जाए।महिला हिंसा और यौन उत्पीड़न से जुड़े मामलों में शतप्रतिशत रिपोर्ट दर्ज की जाना सुनिश्चित किया जाए प्रदेश सरकार के शासनादेश के अनुसार छुट्टा आवारा पशुओं पर प्रभावी नियंत्रण कराते हुए प्रत्येक नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत पर गौशाला बनवाए जाएं। न्याय मंच के दर्जनों लोगों ने विलोबी प्रांगण में बैठक कर सड़कों पर निकले और नारेबाजी करते हुए कचहरी तक गए वहां जाकर इन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया इस मौके पर प्रदेश समन्वयक नीरज रस्तोगी जोनल कोऑर्डिनेटर रितु वर्मा मंडल सचिव नजमुल हसन जिला समन्वयक अब्दुल हन्नान जिला सचिव वेद प्रकाश वर्मा जिला उपाध्यक्ष रोहित अवस्थी,जिला सचिव कृष्णा दुबे,ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सोमपाल वर्मा तथा भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष बाबा सर्वजीत सिंह सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 
 
 

Recent Posts

See All
विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र, लेफ्टओवर हाउसहोल्ड स्कीम के तहत की 62 गांवों में शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने की मांग

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। (देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा) विधानसभा क्षेत्र जलालाबाद के 62 गांवों को विद्युत समस्या से निजात दिलाने...

 
 
 
शाहजहांपुर। कंटेनर ट्रक ने सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार में मारी टक्कर चार की मौत, दो घायल

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर जिले के थाना अल्हागंज क्षेत्र में शुक्रवार रात भीषण हादसा हो गया। एक कंटेनर ट्रक ने सामने से आ...

 
 
 

Comments


bottom of page