आरटीओ अशोक कुमार ने चलाया चेकिंग अभियान, 105 वाहनों से वसूले 125000 रुपये
- aapkasaathhelplinefoundation

- Sep 6, 2019
- 1 min read
*आरटीओ अशोक कुमार ने चलाया चेकिंग अभियान, 105 वाहनों से वसूले 125000 रुपये*

*रिपोर्ट- कैलाश नाथ राना* बहराइच परिवहन विभाग हेलमेट डीएल एनसोरेन्स आदि चेकिंग अभियान चला रहा है। जिसके तहत ब्रस्पतिवार को पानी टंकी चौराह के निकट डाकबंगले के पास चलाया अभियान, बहराइच परिवहन विभाग चेकिंग अभियान चला रहा है लोगों से यह भी अपील कर रहा हैं कि सभी पेपर सहित हेलमेट जरूर पहनें और एक बाइक पे दो सवारी से ज्यादा न बैठे न ही दोनों बिना हेलमेट पहन के सफर करें जिसके तहत ब्रस्पतिवार को डाकबंगले के सामने अभियान चलाकर करीब 150 वाहनों की जांच की। जांच में 100 वाहनों में कमियां मिली जिनसे 1लाख पच्चीस हजार रुपए वसूल किये गये आरटीओ अशोक कुमार द्वारा वाहन चेकिंग किए जाने से कई वाहन चालक वाहनों को लौटाकर भागते दिखे। वही कुछ अपने अपने पावर का हवाला देते रहे, वही बिना गाड़ी रोके फ़ोटो चालान भी होता रहा गाड़ी चालक तो समझ रहा होगा कि हम निकल आये उसे क्या पता कि चालान तो हो गया, आरटीओ ने कहा कि चेकिंग अभियान के तहत जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में वाहनों की जांच की जा रही है।फ़ोटो खीच कर भी चालान किया जा रहा हैं, ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वालों को कदापि नहीं छोड़ा जायेगा, बहराइच शहरी क्षेत्र में चेकिंग के दौरान यह कार्यवाही की गई है। साथ ही फ़ोटो चालान भी किया गया अब चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगी। हेलमेट आरसी डीएल इंसोरेंस आदि की जांच की जा रही है। साथ ही लोगों को समझाया जा रहा है कि परिवहन विभाग के नियमों का पालन करें।




Comments