top of page
© Copyright

कजरी तीज पर महादेवा में उमड़ा आस्था का सैलाबरिपोर्ट- कैलाश नाथ राना

*कजरी तीज पर महादेवा में उमड़ा आस्था का सैलाब*

ree

*रिपोर्ट- कैलाश नाथ राना*

ree

रामनगर बाराबंकी तहसील क्षेत्र में स्थित सुप्रसिद्ध लोधेश्वर महादेवा में कजरी तीज के अवसर पर आस्था का सैलाब एक दिन पूर्व से ही उमड़ पड़ा। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कई लाख शिव भक्तों ने भगवान शिव का पूजन अर्चन करके मनोवांछित फल की कामना की। रविवार की शाम से ही गोंडा बहराइच श्रावस्ती रायबरेली उन्नाव लखनऊ झांसी जालौन एटा इटावा मऊ कानपुर भिंड सहित अनेक जनपदों से शिव भक्तों का आगमन आना प्रारंभ हो गया था। पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की संख्या काफी तादाद में भोलेनाथ के दरबार में उपस्थिति रही। इसका कारण यह रहा कि कजरी तीज का व्रत महिलाएं पति की दीर्घायु की कामना के लिए रखती हैं। इसके अलावा गंगा एवं सरयू नदी से जल भरकर कांवर कंधे पर रखकर भक्तगण बम बम भोले के जयकारों लगाते हुए शिव दरबार पहुंच रहे थे ।देर रात्रि तक शिव भक्तों से मेला परिसर भर गया था। इसी कारण अर्ध रात्रि के बाद भी मंदिर के कपाट खोल दिए गए थे। प्रातः काल से ही भक्त लोटे में माला फूल जल अक्षत बेलपत्र धतूरा भांग एवं शिवजी के लिए भोग लेकर बैरीकेडिंग में कतार बद्ध होकर बम भोले के जयकारों के साथ गर्भ गुफा की ओर बढ़ते जा रहे थे। इंद्र देव की कृपा बनी रहने व मेला परिसर में काफी भीड़ होने के कारण दुकानदार लोगों की बिक्री अधिक हुई इसलिए यह लोग काफी प्रसन्न नजर आए। बुढ़वल जंक्शन स्टेशन पर आरपीएफ प्रभारी राम प्रताप सिंह एवं जीआरपी प्रभारी राजमणि यादव अपने सहयोगी पुलिस बल के साथ वापस घर जाने वाले भक्तों को ट्रेनों में बैठा रहे थे। सभी भक्तों को रेलवे लाइन.न क्रास करने के लिए बराबर रोक रहे थे। मेला परिसर में रामनगर उप जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश पाठक क्षेत्राधिकारी उमाशंकर सिंह कोतवाल कृष्ण कुमार मिश्रा महादेवा चौकी इंचार्ज राजेश कुमार गुप्ता एसएसआई धर्मेंद्र नाथ मिश्रा अपने सहयोगी पुलिस बल के साथ पूरे मेला परिसर में घूम घूम कर भक्तों की सुरक्षा व्यवस्था में लगे हुए थे। अभरण सरोवर के पास स्थित नाथ कुटी श्रद्धालुओं से गुलजार रही। महंत बाबा राम नाथ एवं उनकी शिष्या माया सिंह सेंगर श्रद्धालुओं एवं संतों की आवाभगत में लगी रही। मठ परिसर में भक्तों के द्वारा सत्यनारायण व कजरी तीज कथा हवन पार्वती मंदिर एवं हनुमान मंदिर पर होता रहा। देर रात तक जलाभिषेक का कार्यक्रम प्रारंभ रहा।

 
 
 

Recent Posts

See All
विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र, लेफ्टओवर हाउसहोल्ड स्कीम के तहत की 62 गांवों में शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने की मांग

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। (देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा) विधानसभा क्षेत्र जलालाबाद के 62 गांवों को विद्युत समस्या से निजात दिलाने...

 
 
 
शाहजहांपुर। कंटेनर ट्रक ने सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार में मारी टक्कर चार की मौत, दो घायल

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर जिले के थाना अल्हागंज क्षेत्र में शुक्रवार रात भीषण हादसा हो गया। एक कंटेनर ट्रक ने सामने से आ...

 
 
 

Comments


bottom of page