प्रधानमंत्री कौशल विकास प्रशिक्षण/मोटीवेशन आयोजित कैसरगंज
- aapkasaathhelplinefoundation

- Sep 2, 2019
- 1 min read
*प्रधानमंत्री कौशल विकास प्रशिक्षण/मोटीवेशन आयोजित*

✍✍📖📖⚖⚖ *रिपोर्ट-कैलाश नाथ राना* कैसरगंज-स्थानीय हुकुम सिंह इंटर कॉलेज परिसर में प्रधानमंत्री कौशल केंद्र बहराइच से आई टीम द्वारा छात्र छात्राओं को एक काउंसलिंग के द्वारा अपना कैरियर निर्धारित करने की जानकारियां दी गई ।

उक्त कार्यक्रम में महिंद्रा स्किल्स ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड के मोटिवेटर रजत शुक्ला व रोहन गुप्ता द्वारा छात्र छात्राओं को रिटेल सेल्स एसोसिएट, सेल्फ एंप्लॉयड टेलर सीसीटीवी टेक्नीशियन, लाइफ इंश्योरेंस एजेंट, इलेक्ट्रीशियन, सोलर पैनल इंस्टालर आदि के बारे में अपने आप को प्रशिक्षित कर अपने जीवन को जीवन यापन के लिए निर्धारित करने के प्रक्रियाएं बताई गई । इस कार्यक्रम के मौके पर विद्यालय प्रधानाचार्य तेज नारायण, प्रधान लिपिकीय आनन्द कुमार सिंह, शिक्षक ज्ञानचन्द कनौजिया, अखिलेन्द्र चौधरी, नीलेन्द्र विक्रम सिंह, वी.पी.सिंह, मो.हारने आदि सहित सैकडों छात्र-छात्राये मौजूद रहे।




Comments