भारत से तस्करी कर नेपाल ले जाते 53 बकरो सहित तीन पिकअप सीज। एक चालक गिरफ्तार।
- aapkasaathhelplinefoundation

- Sep 1, 2019
- 2 min read
भारत से तस्करी कर नेपाल ले जाते 53 बकरो सहित तीन पिकअप सीज। एक चालक गिरफ्तार।

*रिपोर्ट- कैलाशनाथ राना* रुपैडिहा बहराइच भारत से नेपाल बकरो की तस्करी रूकने का नाम नही ले रही है। यह तस्करी बड़े पैमाने पर की जा रही है। इसी क्रम मे आज थाना रुपईडीहा पुलिस ने भारत से नेपाल जाते समय तीन पिकअप पर लदे 53 बकरो को उस समय पकड़ लिया जब यह बकरे नेपाल तस्करी कर ले जा रहे थे। इस सम्बध मे जानकारी देत हुए रूपईडीहा एसएचओ मनीष कुमार पाण्डेय ने बताया कि मुखबिर द्वारा आज सुबह सूचना मिली कि भारत नेपाल सीमा से सटे भारतीय गांव सीतापुरवा होकर तीन पिकअप पर लाद कर तस्कर बकरे ले जाने वाले है। इसी सूचना पर मैंने थाने के उपनिरीक्षक उमाकांत मिश्र, का0 आलोक विक्रम सिंह, अशोक कुमार यादव व रामप्रसाद की टीम बनाकर नेपाल सीमा से सटे सीतापुरवा गांव की ओर भेजा। पुलिस टीम वहाॅ पहुँचकर छिप कर बैठ गयी। तभी दोपहर लगभग 2 बजे तीन पिकअप आती दिखाई दी जिन्हे घेरा बंदी कर रोक लिया गया। पिकअप के दो चालक तो मौके का फायदा उठाकर नेपाल सीमा की ओर भाग गए। जब की एक चालक मुफीद अहमद पुत्र रफीक अहमद निवासी रायपुर थैलिया थाना खैरीघाट को गिरफ्तार कर लिया गया। इस्पेक्टर मनीष पाण्डेय ने यह भी बताया का बकरो का अनुमानित किमत 4 लाख 24 हजार रुपए आका गया है। बकरो को कांजी हाउस बाबागंज को सुपुर्दगी मे दे दिया गया। उन्होंने बताया कि बकरो के मुंह व पैर बाध कर पिकअप मे रखा था कि इन बकरो की आवाज कोई न सुन सके। इसी लिए मुंह बाध दिये थे। मौके पर पकडे गये पिकअप चालक मुफीद अहमद के विरुद्ध पुलिस ने पशु अतिचार अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। बकरा को लादने वाली तीनो पिकअप को सीज कर दिया गया है।




Comments