जनपद बहराईच के थाना हर्दी क्षेत्र के ग्राम पंचायत खम्हरिया शुक्ल मे पवन कुमार की दिन दहाड़े हत्या
- aapkasaathhelplinefoundation

- Sep 1, 2019
- 1 min read
*जनपद बहराईच के थाना हर्दी क्षेत्र के ग्राम पंचायत खम्हरिया शुक्ल मे पवन कुमार की दिन दहाड़े हत्या*

✍✍📖📖⚖⚖ *रिपोर्ट-कैलाश नाथ राना* जनपद बहराईच के थाना हरदी क्षेत्र के ग्राम पंचायत खम्हरिया शुक्ल गांव के बीचो-बीच अभियुक्तों ने पवन कुमार पुत्र राम लखन निवासी ,जीतन पुरवा को सरेआम गांव में फावड़ा से वार करके गर्दन को काट दिया ।पहले तो लाठी-डंडों से पीटा गया, इसके बाद फ़ावड़ा से गर्दन काट दिया ।अपनी मोटरसाइकिल से कहीं जा रहा था तभी कुछ लोगों ने लाठी से वार किया जब पवन जमीन पर गिर गया सभी अभियुक्तों ने पवन को घसीट कर एक ईंट की दीवार के पास ले गए वहां पर फ़ावड़ा से गर्दन पर वार कर दिया ,जिससे गर्दन कट गई पवन के शरीर से निकला हुआ खून दीवार पर और कई जगह फैल गया!हत्या करने के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गये! घर.के लोगों ने बताया कि पवन से किसी की कोई रंजिश नहीं थी उनका नाजायज़ कत्ल कर दिया है. यह भी बताया गया कि किसी लडकी भागने का मामला है वह भी किसी दूसरे का मामला है पवन कुमार को उस लडकी के बारे मे कोई लेना देना नहीं था!




Comments