top of page
© Copyright

पांच राज्यों में नए राज्यपालों की नियुक्ति किया गया, जिसमें बहराइच जिला के आरिफ मोहम्मद खान को केरल

*पांच राज्यों में नए राज्यपालों की नियुक्ति किया गया, जिसमें बहराइच जिला के आरिफ मोहम्मद खान को केरल का राज्यपाल बनाया गया*

ree

✍✍📖📖⚖⚖ *रिपोर्ट-कैलाश नाथ राना* सरकार ने पांच राज्यों में नए राज्यपाल नियुक्त किया है। साथ ही हिमाचल प्रदेश में राज्यपाल का ट्रांसफर किया गया है। सरकार के नए फैसले के मुताबिक, राजस्थान, महाराष्ट्र, केरल और तेलंगाना के राज्यपालों को नियुक्त किया गया है। राष्ट्रपति भवन के विज्ञप्ति के अनुसार, फिलहाल हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्रा का ट्रांसफर कर अब उन्हें राजस्थान का राज्यपाल बनाया गया है। वहीं भगत सिंह कोशयारी को महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाया गया है। बंडारू दत्तात्रेय को हिमाचल का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। वहीं, आरिफ मोहम्मद खान को केरल का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। इसके अलावा तमिलिसाई सौंदराजन को तेलंगाना का राज्यपाल बनाया गया है। राष्ट्रपति भवन की विज्ञप्ति के अनुसार, ये सभी नियुक्तियां पदभार संभालने के दिन से प्रभावी होंगी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश के पांच राज्यों में नए राज्यपालों की नियुक्ति की है. साथ ही केंद्रशासित प्रदेश अरुणाचल प्रदेश में भी नए उपराज्यपाल को नियुक्त किया गया है. पूर्व सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सत्यपाल मलिक को बिहार का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. राष्ट्रपति पद के लिए रामनाथ कोविंद के भाजपा के उम्मीदवार के तौर पर नामांकित किए जाने के बाद से यह पद रिक्त था. इस साल जुलाई में वह राष्ट्रपति के तौर पर निर्वाचित हुए. कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे आरिफ खान आरिफ खान ने तीन तलाक को गौरकानूनी घोषित करने के फैसले पर केंद्र सरकार के फैसले का समर्थन किया था साथ ही अनुच्छेद 370 पर भी उन्होंनें केंद्र सरकार के फैसले का साथ दिया था। आरिफ खान कांग्रेस में दो बार, जनता दल और बसपा से एक-एक बार लोकसभा सदस्य रह चुके हैं। 2004 में वह भाजपा में शामिल हो गए थे। 2007 में उन्होंने भाजपा छोड़ दी थी। इसके बाद उन्होंने संसदीय राजनीति से दूरी कर ली थी। कलराज मिश्र कलराज मिश्र कुछ समय पहले तक हिमाचल के राज्यपाल हुआ करते थे। कलराज राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ पूर्णकालिक प्रचारक भी रह चुके हैं। केंद्र और यूपी सरकार में वह कैबिनेट मंत्री भी थे। वर्ष 2010 से 2012 तक वह प्रदेश भाजपा के प्रभारी रहे। पिछले लोकसभा चुनाव के वक्त भाजपा के प्रभारी थे। वह तीन बार राज्यसभा सांसद और एक बार देवरिया से लोकसभा सदस्य भी रहे। तमिलसाईं सौदरराजन तमिलसाईं सौदरराजन को तेलंगाना के राज्यपाल के तौर पर कमान सौंपी कई। बता दें कि इससे पहले सौंदरराजन तमिलनाडु भाजपा की प्रदेश अध्यक्ष थी। एडमिरल (रिटायर्ड) देवेंद्र कुमार जोशी एडमिरल (रिटायर्ड) देवेंद्र कुमार जोशी केंद्रशासित प्रदेश अंडमान निकोबार के लेफ्टिनेंट गवर्नर होंगे. ए‍डमिरल डी. के. जोशी ने 1 अप्रैल 1974 को भारतीय नौसेना के एक्‍जीक्‍यूटिव ब्रांच में कमीशन प्राप्त किया था. लगभग 38 वर्ष के अपने लंबे सेवाकाल में उन्होंने विभिन्न कमान, कर्मचारी और निर्देशात्मक पदों पर हुई नियुक्ति के दौरान अपनी सेवाएं दीं. जोशी ने सिंगापुर में भारतीय उच्चायोग में 1996 से 1999 के दौरान रक्षा सलाहकार के रूप में भी सेवाएं दी. उन्हें नौसेना मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल और युद्ध सेवा मेडल से सम्मानित किया जा चुका है. जोशी विमानवाहक पोत ‘आईएनएस विराट’, गाइडेड मिसाइल विनाशक ‘रणवीर’ और ‘आईएनएस कुठार’ की कमान भी संभाल चुके हैं. जोशी 31 अगस्त 2012 से लेकर 26 फरवरी 2014 तक भारत के 21वें नेवी चीफ रह चुके हैं. इसी के साथ ही वह भारतीय नौसेना के 19वें भारतीय कमांडर भी रह चुके हैं. आईएनएस सिंधुरत्न दुर्घटना व इससे पहले हुई कई सिलसिलेवार दुर्घटनाओं की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए उन्होनें 26 फरवरी 2014 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. ऐसा करने वाले वे भारत के पहले नौसेनाध्यक्ष हैं

 
 
 

Recent Posts

See All
विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र, लेफ्टओवर हाउसहोल्ड स्कीम के तहत की 62 गांवों में शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने की मांग

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। (देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा) विधानसभा क्षेत्र जलालाबाद के 62 गांवों को विद्युत समस्या से निजात दिलाने...

 
 
 
शाहजहांपुर। कंटेनर ट्रक ने सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार में मारी टक्कर चार की मौत, दो घायल

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर जिले के थाना अल्हागंज क्षेत्र में शुक्रवार रात भीषण हादसा हो गया। एक कंटेनर ट्रक ने सामने से आ...

 
 
 

Comments


bottom of page