गणेश चतुर्थी कल, लंबोदर का होगा जन्माभिषेक और पूजनप्रथम पूज्य देव गणपति के आगमन का पर्व गणेश चतुर्थ
- aapkasaathhelplinefoundation

- Sep 1, 2019
- 1 min read
*गणेश चतुर्थी कल, लंबोदर का होगा जन्माभिषेक और पूजनप्रथम पूज्य देव गणपति के आगमन का पर्व गणेश चतुर्थी कल मनाई जाएगी*

✍✍📖📖⚖⚖ *रिपोर्ट-कैलाश नाथ राना* प्रथम पूज्य देव गणपति के आगमन का पर्व गणेश चतुर्थी सोमवार को मनाई जाएगी। इस दिन जरवल नगर पंचायत के खाकी दास मंदिर में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम से मूर्ति स्थापना की जाएगी। गणेश जी की पूजा व आराधना होगी और मंदिरों में लंबोदर का जन्माभिषेक व पूजन होगा। नवयुवक गणेश पूजा महोत्सव नगर वासियों के सहयोग से कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। इस कार्यक्रम के तहत प्रवचन एवं विशाल महा आरती और भंडारा के मुख्य आकर्षण होते हैं। यह जानकारी हिंदू युवा वाहिनी ब्लॉक उपाध्यक्ष कैलाश नाथ राना ने दी।हिंदू युवा वाहिनी ब्लॉक उपाध्यक्ष ने जिला प्रशासन से पुलिस प्रशासन का सहयोग मांगा जिससे अराजकताओ पर कड़ी निगरानी की जा सके।




Comments