अज्ञात कारणों से युवक की सरयू नदी व घाघरा नदी के संपर्क एक बडे नाला में डूबकर हुई मौत
- aapkasaathhelplinefoundation

- Aug 31, 2019
- 1 min read
अज्ञात कारणों से युवक की सरयू नदी व घाघरा नदी के संपर्क एक बडे नाला में डूबकर हुई मौत

✍✍📖📖⚖⚖ *रिपोर्ट-कैलाश नाथ राना* बहराइच, विकासखंड फखरपुर, बौंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत घरेहरा नकदिलपुर के मजरा घरेहरा डीह निवासी शिवप्रताप सिंह उर्फ मूसे 22 वर्षीय पुत्र राममूरत सिंह 30-8-2019 शुक्रवार को अपने घर से गायब था जिसकी तलाश परिजन व ग्रामीण लगभग 24 घंटे से कर रहे थे,,

उत्तरीपुरवा से विद्यालय जाते हुए कुछ छात्रों ने देखा कि किसी अज्ञात व्यक्ति का शव सरयू नदी से घाघरा नदी संपर्क नाला में पडा हुआ है ग्रामीणों के पहचान करने पर पता चला कि घरेहरा डीह निवासी शिवप्रताप सिंह उर्फ मूसे पुत्र राममूरत सिंह है,,




Comments