तेज रफ्तार वाहन की ठोकर से चार लोग बुरी तरह घायल रिपोर्ट-कैलाश नाथ राना बहराइच
- aapkasaathhelplinefoundation

- Aug 30, 2019
- 1 min read
तेज रफ्तार वाहन की ठोकर से चार लोग बुरी तरह घायल

*रिपोर्ट-कैलाश नाथ राना* लखनऊ बहराइच राष्ट्रीय मार्ग नवोदय विद्यालय के सामने तेज रफ्तार चार पहिया वाहन स्कॉर्पियो up 43 AD गाड़ी नं04874 ने दो पहिया वाहन को मारी ठोकर जिससे चार लोग बुरी तरह घायल हो गए घायलों को तड़पता छोड़ भागी स्कॉर्पियो गाड़ी नंबर प्लेट घटनास्थल पर गिर गई। तेज रफ्तार चार पहिया वाहन लखनऊ की तरफ से बहराइच को आ रही थी टिकोरा मोड़ से लगे वेरीगेटिंग को तोड़ते हुए फरार होने की सूचना है।

घायल चार लोगों में एक पुरुष दो महिला व उसके साथ डेढ़ वर्षीय बच्चा भी शामिल है। फरिश्तों की तरह मददगार साबित हुए फखरपुर निवासी शेख नदीम अहमद हासिर खान रिजवान खान बब्लू खान और गुड्डू ने सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा।




Comments