भेस चोर गिरोह को पसगवां पुलिस ने पकड़ा जंगबहादुरगंज खीरी
- aapkasaathhelplinefoundation

- Aug 28, 2019
- 2 min read
भेस चोर गिरोह को पसगवां पुलिस ने पकड़ा

जंगबहादुरगंज।,पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक भैंस चोर गिरोह को पकड़ा,जिसमें चार अभियुक्तो को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है दो भागने में कामयाब रहे हैं,जिनको पुलिस तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार पता चला है कि पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधों पर लगाम लगाने के लिए एक टीम गठित की गयी, जिसके द्वारा दिनांक 27अगस्त की करीब 11:05 मिनट पर मुखबिर की सूचना पर नगला बाल देवता मार्ग पर भैंस चोर गैंग पिकअप संख्या U P 27 AT 4628 से एक भैंस, एक पडिया काले रंग की चोरी करके ला रहे थे, कि पुलिस ने घेराबंदी की तब फैजुल बंजारा ने जान से मारने की नियत से पुलिस पर फायर कर दिया जिसके बाद पुलिस ने बड़े साहस के साथ चारों अभियुक्तों को घेराबंदी करते हुए फजलू बंजारा पुत्र नवाब अली ककरहा थाना निगोही शाहजहांपुर ( 2 )सलमान बंजारा पुत्र स्वर्गीय लखपत निवासी ग्राम सहजना थाना पसगँवा खीरी, (3) हाफिज कुरेशी उर्फ करिया पुत्र हामिद हुसैन उर्फ लाला ग्राम ककहरा थाना निगोही शाहजहांपुर,(4) सलमान कुरेशी पुत्र मुन्ना कुरैशी ग्राम कशमरा मिशन गांधीनगर थाना पुवायां शाहजहांपुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है इनके पास से बरामदगी की गयी में फजलू बंजारा के पास से एक 315 बोर का तमंचा, एक खोखा ,एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है सलमान पुत्र लखपत के पास से एक 315 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस, चालक सलमान पुत्र मुन्ना कुरेशी के पास से एक पिकअप के साथ एक भैंस, एक पडिया, एक मोबाइल OPPO का बरामद कर चोरों अभियक्तो को जेल भेज दिया है व इनके दो साथी भागने में सफल रहे जिन को पुलिस तलाश कर रही है इन अभियुक्तों पर थाना पाली, थाना पचदेवरा, थाना मझिला जिला हरदोई में ब थाना पसगँवा खीरी में,व शाहजानपुर जनपद के निगोही थाने में गोवध आदि धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हैं पुलिस द्वारा पकडे अभियुक्तों की टीम में कोतवाली प्रभारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ,उचौलिया चौकी प्रभारी हर्षित कुमार सिंह ,हेड कांस्टेबल राजेंद्र प्रसाद यादव, कांस्टेबल राज मंगल सिंह, वेदप्रकाश सुरजीत कुमार, रजत कुमार आदि सम्मलित रहे है।




Comments