ड्रेस पाकर बच्चों के चेहरे खिले तो वही बच्चों की प्रतिभा को देख विधायक ने की तारीफ निघासन खीरी
- aapkasaathhelplinefoundation

- Aug 28, 2019
- 2 min read
ड्रेस पाकर बच्चों के चेहरे खिले तो वही बच्चों की प्रतिभा को देख विधायक ने की तारीफ।

निघासन खीरी:- शिक्षा एक ऐसा धन है जिसे न तो कोई चुरा सकता है और न ही उसे कोई बांट सकता है और हम लोग अपने बच्चों को उस धन की प्राप्ति के लिए स्कूलों में भेजते है ताकि हमारे बच्चे पढ़ लिख कर आगे बढ़े। वैसे तो आजकल प्राइवेट स्कूल की भरमार जोरों से है मगर सरकार प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों की दिशा व दशा सुधारने में लगी है और सरकार का साथ देने में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापक कोई कसर बाकी नही रख रहे है जिसमे जनपद लखीमपुर खीरी की तहसील निघासन में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों की दीवारों पर लिखे स्लोगन उत्कृष्ट शिक्षा की राह पर निघासन बिल्कुल सटीक बैठ रहे है। बताते चलें की जनपद लखीमपुर खीरी की तहसील निघासन के उच्च प्राथमिक विद्यालय पचपेड़ी(अंग्रेजी माध्यम) संविलियन में मुख्यातिथि के रूप में पहुँचे निघासन विधायक शशांक वर्मा ने बच्चों को ज्ञान वर्धक बातों के साथ ड्रेस वितरित किया इस कार्यक्रम का शुभारंभ निघासन विधायक शशांक वर्मा ने माँ शारदे के चित्र के समक्ष दीपप्रज्वलन कर किया उसके बाद बच्चों ने माँ सरस्वती जी की वंदना प्रस्तुत की व अंग्रेजी में शर्ट स्पीच भी सुनाई बच्चों की प्रतिभा को देख विधायक शशांक वर्मा से रहा नही गया उन्होंने बच्चों के साथ वहाँ के प्रधानाध्यापक रूप सिंह यादव व वहाँ के अध्यापकों की तारीफ करते हुए कहा कि बच्चों को अच्छी दिशा देने वाला अध्यापक ही होता है अगर वो मन से पढ़ायेगा तो उसके पढ़ाये हुए बच्चे एक दिन जरूर उस मुकाम पर पहुंचेगे जहाँ उन बच्चों ने पहुँचने का सपना देखा होगा। उसके बाद विधायक ने कुल 319 छात्र-छात्राओं को ड्रेस के साथ टाई व बेल्ट भी बांटे। इस दौरान भाजयुमो जिला अध्यक्ष विनोद लोधी,शशिकांत चतुर्वेदी,अशोक चौधरी,जसवंत वर्मा, हरद्वारिलाल यादव,ग्राम प्रधान रमेश लोधी,ब्लॉक के प्रा0 शि0 संघ के मंत्री निर्मल चतुर्वेदी, एबीआरसी बलविंदर,न्यायपंचायत समन्वयक विद्यानरेश के साथ गाँव के कई सम्मानित लोग मौजूद रहे।




Comments