top of page
© Copyright

लखीमपुर स्टेशन से पहली ट्रेन हुई रवाना जिले में शुरू हुई रेल सेवा 

लखीमपुर स्टेशन से पहली ट्रेन हुई रवाना जिले में शुरू हुई रेल सेवा

ree

एस.पी.तिवारी/कुलदीप सिंह लखीमपुर-खीरी।बुधवार को आमान परिवर्तन के तहत लखीमपुर से लखनऊ तक की रेल सेवा का शुभारंभ रेल राज्य मंत्री सुरेश सी अंगड़ी ने हरी झंडी दिखाकर किया। बड़ी रेल लाइन पर ट्रेनों का संचालन होने के लंबे समय के इंतजार के बाद लोगों के लिए राहत की खबर आई लोगों का इंतजार बुधवार को ट्रेन का संचालन शुरू होने के साथ ही खत्म हो गया बड़ी रेल लाइन के उद्घाटन के लिए भव्य समारोह आयोजित किया गया जिसकी सारी तैयारियां पूर्ण कर बुधवार को दोपहर लगभग 1:00 बजे रेल राज्य मंत्री सुरेश सी अगड़ी ने एक समारोह के दौरान डीएस कॉलेज से हरी झंडी दिखाकर बड़ी रेल लाइन का उद्घाटन किया मंगलवार को ही 11 डिब्बे की विशेष ट्रेन लखीमपुर रेलवे स्टेशन पर आ गई थी जिससे की यात्री लखीमपुर से सीतापुर तक की यात्रा करने को आतुर थे रेल मंत्री ने बुधवार को 9:45 पर लखनऊ से सड़क मार्ग से होकर लगभग 12:45 बजे लखीमपुर पहुंचे इसके बाद 1:00 बजे बड़ी रेल लाइन का ट्रेन संचालन का उद्घाटन कर उन्होंने लोगों लोगों के लंबे इंतजार की घड़ियां समाप्त की।शुरुआती दौर में लखीमपुर से लखनऊ तथा लखीमपुर से गोरखपुर तक 2 गाड़ियां चलेंगी जिनका साइन सुबह 5:00 बजे और शाम 6:30 बजे होगा।उधर लखनऊ से चलकर लखीमपुर स्टेशन पर एक गाड़ी 11:40 पर पहुंचेगी और दूसरी गाड़ी शाम 9:15 बजे लखनऊ से लखीमपुर आएगी।उद्घाटन समारोह रेलवे स्टेशन के निकट देवकली रोड स्थित डी एस इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया स्पेशल ट्रेन को दुल्हन की तरह सजाया गया ट्रेन के संचालन के उद्घाटन को देखने के लिए रेलवे स्टेशन पर हजारों लोगों की भीड़ जमा हो गई ट्रेन के दोनों तरफ़ प्लेटफार्म पर खड़े होकर पहली बार सीतापुर जाती हुई ट्रेन को देखा।

ree

लोगों के अंदर खुशी और उल्लास का माहौल था जिले को मिली ब्रॉडगेज व्यवस्था के चलते सभी लोग खुश थे उद्घाटन समारोह में भाजपा जिला अध्यक्ष लोकेंद्र बहादुर सिंह लखीमपुर सांसद अजय मिश्र टेनी,धौराहरा सांसद रेखा वर्मा,सदर विधायक योगेश वर्मा,पलिया क्षेत्र के विधायक रोमी साहनी,श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र विधायक मंजू त्यागी नगर उपाध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा सहित सैकड़ों भाजपाइयों ने ब्रॉड गेज रेलवे लाइन के उद्घाटन समारोह में भाग लिया।

ree

 
 
 

Recent Posts

See All
विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र, लेफ्टओवर हाउसहोल्ड स्कीम के तहत की 62 गांवों में शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने की मांग

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। (देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा) विधानसभा क्षेत्र जलालाबाद के 62 गांवों को विद्युत समस्या से निजात दिलाने...

 
 
 
शाहजहांपुर। कंटेनर ट्रक ने सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार में मारी टक्कर चार की मौत, दो घायल

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर जिले के थाना अल्हागंज क्षेत्र में शुक्रवार रात भीषण हादसा हो गया। एक कंटेनर ट्रक ने सामने से आ...

 
 
 

Comments


bottom of page