लखीमपुर स्टेशन से पहली ट्रेन हुई रवाना जिले में शुरू हुई रेल सेवा
- aapkasaathhelplinefoundation

- Aug 28, 2019
- 2 min read
लखीमपुर स्टेशन से पहली ट्रेन हुई रवाना जिले में शुरू हुई रेल सेवा

एस.पी.तिवारी/कुलदीप सिंह लखीमपुर-खीरी।बुधवार को आमान परिवर्तन के तहत लखीमपुर से लखनऊ तक की रेल सेवा का शुभारंभ रेल राज्य मंत्री सुरेश सी अंगड़ी ने हरी झंडी दिखाकर किया। बड़ी रेल लाइन पर ट्रेनों का संचालन होने के लंबे समय के इंतजार के बाद लोगों के लिए राहत की खबर आई लोगों का इंतजार बुधवार को ट्रेन का संचालन शुरू होने के साथ ही खत्म हो गया बड़ी रेल लाइन के उद्घाटन के लिए भव्य समारोह आयोजित किया गया जिसकी सारी तैयारियां पूर्ण कर बुधवार को दोपहर लगभग 1:00 बजे रेल राज्य मंत्री सुरेश सी अगड़ी ने एक समारोह के दौरान डीएस कॉलेज से हरी झंडी दिखाकर बड़ी रेल लाइन का उद्घाटन किया मंगलवार को ही 11 डिब्बे की विशेष ट्रेन लखीमपुर रेलवे स्टेशन पर आ गई थी जिससे की यात्री लखीमपुर से सीतापुर तक की यात्रा करने को आतुर थे रेल मंत्री ने बुधवार को 9:45 पर लखनऊ से सड़क मार्ग से होकर लगभग 12:45 बजे लखीमपुर पहुंचे इसके बाद 1:00 बजे बड़ी रेल लाइन का ट्रेन संचालन का उद्घाटन कर उन्होंने लोगों लोगों के लंबे इंतजार की घड़ियां समाप्त की।शुरुआती दौर में लखीमपुर से लखनऊ तथा लखीमपुर से गोरखपुर तक 2 गाड़ियां चलेंगी जिनका साइन सुबह 5:00 बजे और शाम 6:30 बजे होगा।उधर लखनऊ से चलकर लखीमपुर स्टेशन पर एक गाड़ी 11:40 पर पहुंचेगी और दूसरी गाड़ी शाम 9:15 बजे लखनऊ से लखीमपुर आएगी।उद्घाटन समारोह रेलवे स्टेशन के निकट देवकली रोड स्थित डी एस इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया स्पेशल ट्रेन को दुल्हन की तरह सजाया गया ट्रेन के संचालन के उद्घाटन को देखने के लिए रेलवे स्टेशन पर हजारों लोगों की भीड़ जमा हो गई ट्रेन के दोनों तरफ़ प्लेटफार्म पर खड़े होकर पहली बार सीतापुर जाती हुई ट्रेन को देखा।

लोगों के अंदर खुशी और उल्लास का माहौल था जिले को मिली ब्रॉडगेज व्यवस्था के चलते सभी लोग खुश थे उद्घाटन समारोह में भाजपा जिला अध्यक्ष लोकेंद्र बहादुर सिंह लखीमपुर सांसद अजय मिश्र टेनी,धौराहरा सांसद रेखा वर्मा,सदर विधायक योगेश वर्मा,पलिया क्षेत्र के विधायक रोमी साहनी,श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र विधायक मंजू त्यागी नगर उपाध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा सहित सैकड़ों भाजपाइयों ने ब्रॉड गेज रेलवे लाइन के उद्घाटन समारोह में भाग लिया।





Comments