जान जोखिम में डालकर बरसात के दिनों नंदवल चौराहा तक पहुंचते हैं लोग रिपोर्टर- कैलाश नाथ राना
- aapkasaathhelplinefoundation

- Aug 27, 2019
- 2 min read

*जान जोखिम में डालकर बरसात के दिनों नंदवल चौराहा तक पहुंचते हैं लोग*

✍✍📖📖⚖⚖ रिपोर्ट- कैलाश नाथ राना जनपद बहराइच के वजीरगंज नंदवल में थोड़ी सी बारिश से गांव के रोड पर भारी जलभराव से लोको निकलना मुश्किल पड़ रहा है बहुत सी महिलाएं मोटरसाइकिल से गिर कर शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है।एवं आसपास रहने वाले लोगों के लिये अब आफत बन गई है। जल निकासी की कोई उचित व्यवस्था नहीं होने की वजह से कई इलाकों में पानी भरने भारी किचड भरा हुआ है। पानी रुकने से उसमें से आने वाली बदबू और गंदगी के कारण लोग बीमारी फैलने के डर से सहमा हुआ है।

वजीरगंज नंदवाल वालों की समस्या बरसात ने बढ़ा दी है। कोई इंतजाम नहीं होने के कारण रोड व कई जगह में हालात बदतर होते जा रहे हैं।

नंदवल निवासी सतेंद्र वर्मा ने बताया जल भराव की समस्या से ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ी ।नंदवान गांव के पुरवा मे मुख्य रोड के ऊपर पानी भरा होने के कारण गांव में पानी निकासी की समस्या से ग्रामीणों के अलावा दूरदराज से आने जाने वाले लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

आपका साथ न्यूज़ रिपोर्टर कैलाश नाथ राना ने मौके पर पहुंचकर देखा तो क्षेत्र में आने जाने वाले राहगीरो को भारी समस्याओं से जूझना पड़ रहा था।यहां केवल ग्रामीण और राहगीर ही नही सरकारी स्कूल जाने वाले बच्चे भी जल भराव का सामना कर रहे है। मदरसा एवं पूर्व माद्यमिक विद्यालय और प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चो को भी घुटने तक पानी से होकर स्कूल जाना पड़ रहा है।

नंदवल गांव निवासी समाजसेवी सतेंद्र वर्मा ने जिला प्रशासन से मांग की है कि रोड पर भरे जलभराव एवं कीचड़ से मुक्ति दिलाने के लिए, जल निकासी की कोई व्यवस्था कराई जाए जिससे रोड पर पानी ना भर सके जिससे लोगों को आने जाने में कोई असुविधा ना हो।





Comments