डॉक्टर प्रदीप के स्थान्तरण पर पसगवां में लोगो ने किया धरना प्रदर्शन
- aapkasaathhelplinefoundation

- Aug 27, 2019
- 1 min read
डॉक्टर प्रदीप के स्थान्तरण पर पसगवां में लोगो ने किया धरना प्रदर्शन

अजय द्विवेदी/एसपी तिवारी जंगबहादुर गंज-खीरी।डॉ प्रदीप के स्थानांतरण को लेकर क्षेत्र की जनता ने रुकवाने हेतु सीएससी पसघवा में धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सीएससी अधीक्षक को सौपा है।जानकारी के अनुसार पसगँवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात डॉ प्रदीप कुमार सूर्यवंशी की कार्यशैली से जनता काफी हद तक खुश है।जनता का कहना है कि डॉक्टर साहब कभी भी मरीजों का अनादर नहीं करते हैं व दो सौ से ढाई सौ मरीज रोजाना देखते हैं ,वह खाना-पीना छोड़ कर आपत्ति काल में तुरंत तैयार रहते हैं लोगों का कहना है कि यदि अस्पताल में दवाई नहीं होती है और कोई गरीब आता है तो डॉक्टर साहब अपने पास से पैसे देकर उसको दवाई मंगवा देते हैं यहां के लोगों का यह भी कहना है कि अभी तक ऐसा डा सी एस सी पसगँवा में नहीं आया है क्षेत्र की जनता को जब इस बात का पता हैं कि डॉ प्रदीप का स्थान्तरण धौराहरा हो गया है तब क्षेत्र की जनता ने स्थान्तरण रुकवाने हेतु सी एस सी पर धरना प्रदर्शन किया व एक ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय के नाम लिखकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सी एस सी अधीक्षक गौरव खन्ना को सौप कर डॉक्टर प्रदीप का स्थानांतरण रुकवाने की मांग की है इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोग धरना में सम्मिलित हुए अब देखना है कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जनता की मांग को पूरा किया जाता है या नहीं यदि जनता की मांग पूरा नही किया गया तो जनता का कहना है कि हम ऊपर जाकर स्थानांतरण रुकवाने की मांग करेंगे व पुनः धरना करने को बाध्य होंगे।




Comments