top of page
© Copyright

सवारियों से भरी टाटा मैजिक एव ऑटो में ट्रक ने मारी टक्कर भीषण टक्कर में 16 लोगो की मौत 4 घायल....

सवारियों से भरी टाटा मैजिक एव ऑटो में ट्रक ने मारी टक्कर भीषण टक्कर में 16 लोगो की मौत घायलो को मेडिकल कालेज शाहजहाँपुर में भर्ती कराया गया। कई घायलो की हालत गंभीर। डीएम और एसपी मौके पर...

ree

ब्यूरो चीफ : डीपीएस कुशवाहा

शाहजहाँपुर थाना रौज़ा के ग्राम जमुका के पास नेशनल हाइवे 24 पर यह हादसा मंगलवार सुबह करीब दस बजे हुआ। बताया जाता है कि सीतापुर की ओर से दस टायरा ट्रक बहुत तेज रफ्तार में रोजा की ओर आ रहा था। जमुका दोराहे पर ट्रक के आगे एक टैंपो चल रहा था। टैंपो में करीब दस लोग सवार थे। पहले तो ट्रक ने टैंपो में पीछे से टक्कर मारी। टक्कर लगते ही टैंपो पलट कर सड़क से नीचे खाई में जा गिरा। इसके बाद करीब बीस मीटर दूर सामने से रोजा की ओर से आ रहे एक टाटा मैजिक को ट्रक ने टक्कर मारी और अनियंत्रित होकर ट्रक टाटा मैजिक पर ही पलट गया। मैजिक में सब्जी भरी थी, उसी में सब्जी व्यापारी भी सवार थे, सबकी मौत हो गई। चालक, हेल्पर की भी मौत हो गई।

ree

ree

पुलिस अधीक्षक (नगर) दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि ट्रक सीतापुर से कपड़ा लेकर आ रहा था। उन्होंने बताया कि ऑटो बरतारा से सवारियां भरकर शाहजहांपुर जा रहा था जबकि दूसरा वाहन जंग बहादुर गंज के लिए शाहजहांपुर से सवारियां ले जा रहा था। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन मंगवा कर ट्रक को हटवाया जिसके बाद बमुश्किल शवों को निकाला जा सका। घायलों को शाहजहांपुर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वहीं मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये गये हैं।

ree

 
 
 

Recent Posts

See All
विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र, लेफ्टओवर हाउसहोल्ड स्कीम के तहत की 62 गांवों में शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने की मांग

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। (देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा) विधानसभा क्षेत्र जलालाबाद के 62 गांवों को विद्युत समस्या से निजात दिलाने...

 
 
 
शाहजहांपुर। कंटेनर ट्रक ने सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार में मारी टक्कर चार की मौत, दो घायल

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर जिले के थाना अल्हागंज क्षेत्र में शुक्रवार रात भीषण हादसा हो गया। एक कंटेनर ट्रक ने सामने से आ...

 
 
 

Comments


bottom of page