सवारियों से भरी टाटा मैजिक एव ऑटो में ट्रक ने मारी टक्कर भीषण टक्कर में 16 लोगो की मौत 4 घायल....
- aapkasaathhelplinefoundation

- Aug 27, 2019
- 1 min read
सवारियों से भरी टाटा मैजिक एव ऑटो में ट्रक ने मारी टक्कर भीषण टक्कर में 16 लोगो की मौत घायलो को मेडिकल कालेज शाहजहाँपुर में भर्ती कराया गया। कई घायलो की हालत गंभीर। डीएम और एसपी मौके पर...

ब्यूरो चीफ : डीपीएस कुशवाहा
शाहजहाँपुर थाना रौज़ा के ग्राम जमुका के पास नेशनल हाइवे 24 पर यह हादसा मंगलवार सुबह करीब दस बजे हुआ। बताया जाता है कि सीतापुर की ओर से दस टायरा ट्रक बहुत तेज रफ्तार में रोजा की ओर आ रहा था। जमुका दोराहे पर ट्रक के आगे एक टैंपो चल रहा था। टैंपो में करीब दस लोग सवार थे। पहले तो ट्रक ने टैंपो में पीछे से टक्कर मारी। टक्कर लगते ही टैंपो पलट कर सड़क से नीचे खाई में जा गिरा। इसके बाद करीब बीस मीटर दूर सामने से रोजा की ओर से आ रहे एक टाटा मैजिक को ट्रक ने टक्कर मारी और अनियंत्रित होकर ट्रक टाटा मैजिक पर ही पलट गया। मैजिक में सब्जी भरी थी, उसी में सब्जी व्यापारी भी सवार थे, सबकी मौत हो गई। चालक, हेल्पर की भी मौत हो गई।


पुलिस अधीक्षक (नगर) दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि ट्रक सीतापुर से कपड़ा लेकर आ रहा था। उन्होंने बताया कि ऑटो बरतारा से सवारियां भरकर शाहजहांपुर जा रहा था जबकि दूसरा वाहन जंग बहादुर गंज के लिए शाहजहांपुर से सवारियां ले जा रहा था। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन मंगवा कर ट्रक को हटवाया जिसके बाद बमुश्किल शवों को निकाला जा सका। घायलों को शाहजहांपुर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वहीं मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये गये हैं।





Comments