स्वर्गीय अरूण जेटली पर गलत टिप्पणी करने पर एफआईआर दर्ज बीजेपी नगर अध्यक्ष दीपक पूरी ने की शिकायत
- aapkasaathhelplinefoundation

- Aug 25, 2019
- 1 min read
स्वर्गीय अरूण जेटली पर गलत टिप्पणी करने पर एफआईआर दर्ज बीजेपी नगर अध्यक्ष दीपक पूरी ने की शिकायत

एस.पी.तिवारी/नित्यानंद बाजपेयी लखीमपुर-खीरी।सोशल मीडिया पर अरुण जेटली के खिलाफ एक टिप्पणी की गयी।सदर कोतवाली में एक युवक के खिलाफ आईटी एक्ट के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है भाजपा नगर अध्यक्ष दीपक पुरी ने बताया कि अरूण जेटली जिनका स्वर्गवास हो गया है ऐसे महान नेता पर एक युवक ने अभद्र टिप्पणी की है।जो कि समाज के लिए काफी शर्मनाक है।यह भाजपा कार्यकर्ताओं के बर्दाश्त के बाहर है।युवक के खिलाफ कोतवाली में एफ आई आर दर्ज कराई गई है।ऐसी हरकत हम सब बर्दाश्त नहीं करेंगे वही कहा कि ऐसे लोगों को तुरंत गिरफ्तार करें जिससे कि आगे ऐसी पुनरावृति न दोहराई जा सके।कोतवाल लखीमपुर फतेह सिंह ने बताया कि लखीमपुर निवासी नीलेश दीक्षित की फेसबुक में यह टिप्पणी की गई है।धारा 503,505, 67सी आईटी एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।




Comments