नाबालिग से रेप का प्रयास मुकदमा दर्ज लखीमपुर खीरी।
- aapkasaathhelplinefoundation

- Aug 25, 2019
- 1 min read
नाबालिग से रेप का प्रयास मुकदमा दर्ज

एस.पी.तिवारी/अजय पाल चौधरी लखीमपुर खीरी।थाना नीमगांव कोतवाली क्षेत्र में नाबालिग लड़की के साथ युवक के द्वारा छेड़छाड़ और मारपीट का मामला प्रकाश में आया है इंस्पेक्टर गौरी शंकर पाल ने तत्काल लड़की के परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।पीड़िता के पिता ने बताया कि उनकी नाबालिग लड़की शनिवार की दोपहर घर के नजदीक शौच के वास्ते गन्ने के खेत को गयीं थी।मौके की ताक मेंं बैठा गांव का 21वर्षीय युवक अनूप कुमार पुत्र गुड्डू निवासी बेहजम ने लड़की को दबोचव लिया और विरोध करने पर उसको मारा पीटा और कपड़े भी फाड़ डाला और टेप का प्रयास किया।शोर गुल सुनकर पास पड़ोसी और घरवालों के पहुंच जाने पर आरोपी युवक सभी को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया।तहरीर रविवार को थाने पर देकर आरोपी के विरुद्ध कर्रवाई की मांग की है।नीमगांव पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।





Comments