दबिश में पकड़ी गई 50 लीटर अवैध कच्ची शराब, 05 गिरफ्तार लखीमपुर-खीरी।
- aapkasaathhelplinefoundation

- Aug 25, 2019
- 1 min read
दबिश में पकड़ी गई 50 लीटर अवैध कच्ची शराब, 05 गिरफ्तार

एस.पी.तिवारी/नित्यानंद बाजपेयी लखीमपुर-खीरी। जिलाधिकारी के आदेशानुसार और जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर के निर्देशन में आबकारी निरीक्षक सदर पंकज विवेक मय स्टाफ व आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन कार्य राजलक्ष्मी ने संयुक्त रूप से ग्राम रसौरा, रामापुर व बढईपुरवा में दबिश दी।दबिश के दौरान लगभग 50 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई और लगभग 1100 किलो ग्राम लहन को मोके पर नष्ट किया गया। मौके पर पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा एक हीरो हांडा मोटरसाइकिल भी पकड़ी गई। जिनके नाम निम्न है। 1- पंकज पिता प्रताप सिंह 2- रामचंदर पिता बंधा 3- अर्जुन लाल पिता गयाप्रसाद 4-गंगाजली पत्नी नोखे 5- रामकली पत्नी अशोक। उपरोक्त के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।




Comments