top of page
© Copyright

हरियाणा पुलिस को ग्रामीणो ने बच्चा चोर समझकर पिटाई कर प्राइवेट गाड़ी में भी की तोड़ फोड़

हरियाणा पुलिस को ग्रामीणो ने बच्चा चोर समझकर पिटाई कर प्राइवेट गाड़ी में भी की तोड़ फोड़ मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस से भी ग्रामीणों ने की अभद्ता

ree

निघासन-खीरी।बबुरी गांव में हरियाणा पुलिस को ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझकर पिटाई कर दी। पुलिस की प्राइवेट गाड़ी में भी तोड़फोड़ की। निघासन पुलिस ने जब गांव पहुंचकर मामला समझने की कोशिश की तो ग्रामीणों ने यहां की पुलिस से भी अभद्रता की। सीओ और प्रभारी निरीक्षक किसी तरह से ग्रामीणों को शांत कर हरियाणा पुलिस के दरोगा, सिपाही और प्राइवेट चालक को थाने ले आई।हरियाणा के अंबाला में बलदेव नगर थाने में तैनात दरोगा ओमप्रकाश और हेड कांस्टेबल सुरजीत सिंह ने बताया कि प्राइवेट आल्टो कार चालक राहुल को लेकर वह लखनऊ हाईकोर्ट में एक नोटिस तामिल कराने के शुक्रवार को गए थे। पुलिस के अनुसार वह सब गूगलमैप के सहारे से शार्टकट में पलिया से शाहजहांपुर होते हुए अंबाला जाना चाहते थे। मगर गूगल मैप के गलत बताने की वजह से आधी रात को लखीमपुर खीरी के बंधे के दक्षिण तरफ स्थित बबुरी गांव के पूरब मंदिर पर पहुंची। गन्ना क्रय केंद्र के पास उनकी कार कीचड़ में फंस गई। काफी देर तक गाड़ी निकालने का प्रयास किया। जब कार नहीं निकली तब हेडकांस्टेबल सुरजीत पैदल मंदिर की ओर गया।मंदिर पर श्रीकृष्ण जनमष्टमी का कार्यक्रम चल रहा था। कार फंसने की बात कहते हुए पांच छह युवाओं को बुलाकर सिपाही लौटा। सबने कार में धक्का लगाकर उसे कीचड़ से बाहर कर दिया। दरोगा ओमप्रकाश ने बबुरी निवासी मैनेजर से निघासन जाने का रास्ता पूछते हुए उसे गाड़ी में बैठने को कहा। मैनेजर अपने एक साथी के साथ गाड़ी में बैठकर रास्ता बताने के लिए जा रहा था। तभी ग्रामीण बच्चा चोर-बच्चा चोर चिल्लाते हुए वहां आ गए और घेराबंदी करके उन लोगों की पिटाई करने लगे।हरियाणा पुलिस के दरोगा ने अपना पिस्टन निकालकर ग्रामीणों को धमकाने की कोशिश की, लेकिन भीड़ के आगे उसकी धमकी नहीं चली। ग्रामीणों ने ईंट से पुलिस की जीप भी तोड़ दी। तभी वहां के संभ्रांत व्यक्तियों ने तीनों को कमरे में बंद कर घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची निघासन पुलिस ने इनकी तलाशी ली। हरियाणा पुलिस के पास से पिस्टल और कागज आदि बरामद हुए। पुलिस जब उनको लेकर चली तो ग्रामीणों ने उनसे भी अभ्रदता की।

 
 
 

Recent Posts

See All
विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र, लेफ्टओवर हाउसहोल्ड स्कीम के तहत की 62 गांवों में शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने की मांग

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। (देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा) विधानसभा क्षेत्र जलालाबाद के 62 गांवों को विद्युत समस्या से निजात दिलाने...

 
 
 
शाहजहांपुर। कंटेनर ट्रक ने सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार में मारी टक्कर चार की मौत, दो घायल

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर जिले के थाना अल्हागंज क्षेत्र में शुक्रवार रात भीषण हादसा हो गया। एक कंटेनर ट्रक ने सामने से आ...

 
 
 

Comments


bottom of page