top of page
© Copyright

मिर्जापुर मिड डे मील रोटी और नमक बच्चों को परोसने के मामले में यूपी सीएम योगी ने संज्ञान लिया। 

मिर्जापुर मिड डे मील रोटी और नमक बच्चों को परोसने के मामले में यूपी सीएम योगी ने संज्ञान लिया। सीएम कार्यालय से सख्त कार्यवाही करने के आदेश जारी पूरे मामले पर नजर रखने के लिए शासन के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। वहीं मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय ने बेसिक शिक्षा विभाग से पूछा है अब तक क्या कार्रवाई की गई है~? साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी और बीएसए पर क्या कार्यवाही की गई।

ree

जानकारी के अनुसार इस मामले में प्राथमिक विद्यालय का पूरा स्टाफ निलंबित कर दिया गया है इसमें रसोईया, न्याय पंचायत प्रभारी (एनपीआरसी) भी शामिल हैं। खंड शिक्षा अधिकारी को भी निलंबित कर दिया गया है. मामले में बेसिक शिक्षा मंत्री ने डीएम से रिपोर्ट तलब कर ली है। इसमें बीएसए मिर्जापुर के खिलाफ डीएम को शाम तक रिपोर्ट देने को कहा गया है। उधर जिलाधिकारी ने मामले में एक्शन लेते हुए एबीएएसए जमालपुर, बृजेश सिंह को निलंबित करने की सिफारिश शासन से की है। साथ ही बीएसए प्रवीाण तिवारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसके अलावा स्कूल के प्रधानाध्यापक मुरारी और न्याय पंचायत समन्वयक अरविंद त्रिपाठी को पहले ही निलंबित कर दिया गया। डीएम ने ग्राम प्रधान, सीयूर की भूमिका की भी जांच के लिए डीपीआरओ को निर्देश दिया है। इस प्रकरण से बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है।

 
 
 

Recent Posts

See All
विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र, लेफ्टओवर हाउसहोल्ड स्कीम के तहत की 62 गांवों में शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने की मांग

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। (देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा) विधानसभा क्षेत्र जलालाबाद के 62 गांवों को विद्युत समस्या से निजात दिलाने...

 
 
 
शाहजहांपुर। कंटेनर ट्रक ने सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार में मारी टक्कर चार की मौत, दो घायल

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर जिले के थाना अल्हागंज क्षेत्र में शुक्रवार रात भीषण हादसा हो गया। एक कंटेनर ट्रक ने सामने से आ...

 
 
 

Comments


bottom of page