मिर्जापुर मिड डे मील रोटी और नमक बच्चों को परोसने के मामले में यूपी सीएम योगी ने संज्ञान लिया।
- aapkasaathhelplinefoundation

- Aug 23, 2019
- 1 min read
मिर्जापुर मिड डे मील रोटी और नमक बच्चों को परोसने के मामले में यूपी सीएम योगी ने संज्ञान लिया। सीएम कार्यालय से सख्त कार्यवाही करने के आदेश जारी पूरे मामले पर नजर रखने के लिए शासन के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। वहीं मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय ने बेसिक शिक्षा विभाग से पूछा है अब तक क्या कार्रवाई की गई है~? साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी और बीएसए पर क्या कार्यवाही की गई।

जानकारी के अनुसार इस मामले में प्राथमिक विद्यालय का पूरा स्टाफ निलंबित कर दिया गया है इसमें रसोईया, न्याय पंचायत प्रभारी (एनपीआरसी) भी शामिल हैं। खंड शिक्षा अधिकारी को भी निलंबित कर दिया गया है. मामले में बेसिक शिक्षा मंत्री ने डीएम से रिपोर्ट तलब कर ली है। इसमें बीएसए मिर्जापुर के खिलाफ डीएम को शाम तक रिपोर्ट देने को कहा गया है। उधर जिलाधिकारी ने मामले में एक्शन लेते हुए एबीएएसए जमालपुर, बृजेश सिंह को निलंबित करने की सिफारिश शासन से की है। साथ ही बीएसए प्रवीाण तिवारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसके अलावा स्कूल के प्रधानाध्यापक मुरारी और न्याय पंचायत समन्वयक अरविंद त्रिपाठी को पहले ही निलंबित कर दिया गया। डीएम ने ग्राम प्रधान, सीयूर की भूमिका की भी जांच के लिए डीपीआरओ को निर्देश दिया है। इस प्रकरण से बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है।




Comments