top of page
© Copyright

पुलिस लाइन सभागार में सैनिक सम्मेलन व मासिक अपराध गोष्ठी लखीमपुर-खीरी

पुलिस लाइन सभागार में सैनिक सम्मेलन व मासिक अपराध गोष्ठी

ree

एस.पी.तिवारी/नित्यानंद बाजपेयी लखीमपुर-खीरी।पुलिस अधीक्षक महोदया खीरी द्वारा पुलिस लाइन सभागार में सैनिक सम्मेलन व मासिक अपराध गोष्ठी की गयी। सैनिक सम्मेलन में जनपद के समस्त थानों से अधिकारी/कर्मचारीगण सम्मिलित हुए जिनसे उनके विभागीय व व्यक्तिगत समस्याओं के बारे जानकारी प्राप्त की गयी तथा संज्ञान में आये प्रकरणों के समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बन्धित को कड़े निर्देश दिये गये।मासिक अपराध गोष्ठी के दौरान थानों पर पंजीकृत अभियोगों की समीक्षा की गयी तथा जघन्य अपराधों के लंबित अभियोगों के शीघ्र अनावरण के सम्बंध में कड़े निर्देश दिए गए। साथ ही मा० न्यायालय तथा उच्चाधिकारियों से प्राप्त आदेश-निर्देश के विषय में अवगत कराते हुये उनका शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने, आई०जी०आर०एस० प्रार्थना पत्रों की निष्पक्ष समयबद्ध जांच व विधिक कार्यवाही करने तथा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु जनपद स्तर पर चलाये जा रहे विभिन्न अभियानों में और बेहतर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। थाने पर आने वाले पीड़ित की धैर्यपूर्वक शिकायत सुनकर त्वरित जांच कराते हुए समयबद्ध रूप से न्यायोचित/विधिक कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए गए। साथ ही अवैध शराब पर प्रभावी नियंत्रण, महिलाओं व बच्चियों के साथ होने वाले अपराधों की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए गए। जन्माष्टमी व मोहर्रम को लेकर सतर्कता बरतते हुए पर्याप्त पुलिसबल की ड्यूटी लगाकर चुस्त-दुरुस्त सुरक्षा व्यवस्था रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

ree

 
 
 

Recent Posts

See All
विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र, लेफ्टओवर हाउसहोल्ड स्कीम के तहत की 62 गांवों में शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने की मांग

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। (देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा) विधानसभा क्षेत्र जलालाबाद के 62 गांवों को विद्युत समस्या से निजात दिलाने...

 
 
 
शाहजहांपुर। कंटेनर ट्रक ने सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार में मारी टक्कर चार की मौत, दो घायल

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर जिले के थाना अल्हागंज क्षेत्र में शुक्रवार रात भीषण हादसा हो गया। एक कंटेनर ट्रक ने सामने से आ...

 
 
 

Comments


bottom of page