बच्चा चोर गिरोह या महज अफवाह बच्चा चोर समझ कर पकड़े गये व्यक्ति की धुनाई
- aapkasaathhelplinefoundation

- Aug 22, 2019
- 2 min read
बच्चा चोर गिरोह या महज अफवाह बच्चा चोर समझ कर पकड़े गये व्यक्ति की धुनाई मौके पर पहुँची पुलिस से भी हाँथा पाई उग्र भीड़ ने पुलिस जीप को भी क्षतिग्रस्त किया

जमीर अहमद/एस.पी.तिवारी सिंगाही-खीरी।इलाके में इस वख्त बच्चा चोर गिरोह को लेकर सनसनी फैली हुई है लोग अपने बच्चों को घर से बाहर नही निकलने दे रहे हैं वहीं जो बच्चे स्कूल को पढ़ने के लिये जा रहे हैं उनमें में भी बच्चा चोर गिरोह को लेकर भय व्याप्त है वहीं पुलिस इसे महज अफवाह बता रही है पर शोशल मीडिया पर बच्चा चोर गिरोह को पकड़े जाने को लेकर पोस्ट और तस्वीरों की भरमार है अब इसे हकीकत माना जाए या अफवाह शंशय बरकरार है बीती रात सिंगाही थाना क्षेत्र के भेडौरा में स्थानीय लोगों ने एक व्यक्ति को बच्चा पकड़ने वाले गिरोह का व्यक्ति समझ कर उसको पकड़ कर उसकी धुनाई कर दी देखते ही देखते हजारों संख्या में देखने वालों की भीड़ जमा हो गयी सूचना पर मौके पर पहुचीं सिंगाही पुलिस ने उग्र लोगों को समझाते हुये पीटे जा रहे व्यक्ति को बचाने का प्रयास किया पर इस दौरान उग्र भीड़ ने मौके पर पहुचीं पुलिस से भी हाथां पाई की जिसमे सिपाही धन्मेद्र व एक होमगार्ड घायल हो गया वहीं भीड़ ने पुलिस जीप को भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया मिली जानकारी के अनुसार लोगों ने एक बच्चे की चिल्लाने की आवाज सुनकर एक व्यक्ति को बच्चा चोर समझ कर पकड़ लिया और उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी वहीं स्थानीय लोगों ने बताया की उसके साथ और दो साथी थे जो मौके का फायदा उठाकर भाग गये पकड़े गये बच्चा चोर ने अपना नाम लल्लू मौर्य सरपतहा का रहने वाला बताया है उसके कब्जे से कागज के छोटे छोटे टुकड़े मिले हैं स्थानीय पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद भीड़ के द्वारा पकड़े गए व्यक्ति को अपने कब्जे में लेकर मेडिकल के लिये सी एच सी निघासन भेज दिया था इलाके में मामले को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है अभी यह कहना मुश्किल होगा की यह सच्चाई है या महज अफवाह।।




Comments