भाजपा के संगठन को गुमराह कर तस्कर व वन भूमि माफिया बने पदाधिकारी लखीमपुर-खीरी।
- aapkasaathhelplinefoundation

- Aug 22, 2019
- 2 min read
भाजपा के संगठन को गुमराह कर तस्कर व वन भूमि माफिया बने पदाधिकारी

लखीमपुर-खीरी।पलिया विधानसभा क्षेत्र 137 के पलिया देहात मंडल के संगठन के चुनाव में किसी अन्य कार्यकर्ताओं को संगठन पदाधिकारी न बनाकर तस्कर वन भूमिमाफिया को पलिया देहात मंडल का पदाधिकारी बना दिया गया दरअसल मामला यह है तस्कर वन भूमि माफिया राजनैतिक शरण लेने के लिए काफी दिनों से प्रयासरत था तस्कर वन भूमि माफिया अपने आप को भाजपा के जिलाध्यक्ष का रिस्तेदार बन कर अन्य अधिकारियों पर धौंस जमाने में सफल रहता है अभी पिछले सरकार में तस्कर वन भूमि माफिया का समाजवादी पार्टी के लोकल नेताओं के सहयोग से सपा सरकार का लाभ लेने में सफल रहा वहीं तस्कर वन भूमि माफिया भाजपा सरकार के संगठन को गुमराह कर शासन सत्ता के शरण में रह कर बोर्डर एरिया में बड़े पैमाने का तस्करी जैसा कारोबार कर रहा है।गौरतलब है कि तस्कर वन भूमिमाफिया भाजपा सरकार में रहकर भाजपा नितियों के खिलाफ गलत कारोबार जैसे बालू खनन व वन भूमि अधिग्रहण व बोर्डर पर बड़े पैमाने पर कारोबार करने में जुटा है इन सभी जैसे कारोबार में सरकार पुण्यत: रोक लगा दी थी लेकिन भाजपा सरकार में पदाधिकारी बन कर इन सभी कारोबार में तस्कर वन भूमि माफिया संलिप्त हैं इन सभी मामलों की जानकारी जब बड़े स्तर के भाजपा पदाधिकारी को अवगत कराया गया तो भाजपा पदाधिकारी दंग रह गए भाजपा पदाधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि वन भूमि माफिया व तस्करी का पुख्ता सबूत उपलब्ध होने पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित है विशेष खबर यह है कि खबर लिखने के समय तक सौनहा घाट पर बड़े मात्रा में चाईनीज मटर को 39 वाहिनी एस एस बी ने धर दबोचा है वही एस एस बी के हेण्ड कमांडेंट मुन्ना सिंह का कहना है कि सौनहा घाट के नाला में टियूब पर लोड चाइनीज मटर भारत आ रहा था एस एस बी के चौकसी से बड़े तस्करों को धर दबोचा गया वहीं मुन्ना सिंह का कहना है कि सौनहा घाट पर पहली बार चाईनीज मटर धर दबोचा गया है सुत्रो के माने तो कुछ दिन पहले बसही बोर्डर एरिया में 49 वाहिनी के एस एस बी ने निरंतर चाइनीज मटर तस्करों को माल सहित धर दबोचा था कहीं न कहीं उसी बोर्डर एरिया के तस्करों ने अपने चालबाजी से एस एस बी को चकमा देकर दूसरे बोर्डर से चाइनीज मटर नेपाल से भारत में तस्करी करने के फिराक में थे लेकिन 39 वाहिनी एस एस बी को सूचना मिलते ही चाक चौबंद होकर तस्कर का माल चाइनीज मटर धर दबोचा ।




Comments