33kv केवी विद्युत तार टूट जाने के कारण जरवल व आसपास के क्षेत्र अंधेरे में डूबे
- aapkasaathhelplinefoundation

- Aug 22, 2019
- 1 min read
*33kv केवी विद्युत तार टूट जाने के कारण जरवल व आसपास के क्षेत्र अंधेरे में डूबे*

✍✍📖📖⚖⚖ *रिपोर्ट-कैलाश नाथ राना* कल रात बहराइच के झुगरी नाला के पास 33 केवी विद्युत तार टूट जाने के कारण विद्युत सप्लाई बंद हो गई थी, जो कि विद्युत विभाग के कर्मचारी विद्युत लाइन सही करने के लिए लगे हुए हैं। संभवत दोपहर तक सही होने की उम्मीद है, पूरी रात लाइट ना रहने के कारण लोगों ने अपने अपने छतों पर टहल टहल कर रात काटी जिससे काफी जनता में आक्रोश दिखा जरवल व जरवल के आसपास के क्षेत्रों में आज दोपहर 2:00 बजे तक लाइट आने की संभावना हैं।




Comments