पत्रकार समाज कल्याण समिति ने डी एम खीरी को सौंपा ज्ञापन लखीमपुर-खीरी।यूपी
- aapkasaathhelplinefoundation

- Aug 22, 2019
- 1 min read
पत्रकार समाज कल्याण समिति ने डी एम खीरी को सौंपा ज्ञापन

एस.पी.तिवारी/अनुज यादव लखीमपुर-खीरी।यूपी के जिला सहारनपुर के गांव माधवनगर में 18 अगस्त को पत्रकार आशीष और उनके सगे भाई आशुतोष को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना को लेकर पूरे देश के पत्रकारों में रोष व्याप्त है।आज बुधवार को जनपद खीरी के पत्रकारों ने महामहिम राज्यपाल जी को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी खीरी शैलेंद्र सिंह को सौंपा है। ज्ञापन में मांग की है कि पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर कड़ा कानून सरकार को बनाना चाहिए। पत्रकारों ने कहा कि आए दिन पत्रकारों पर झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। पत्रकारों ने मृतक और उनके भाई की हत्या पर गहरा शोक व्यक्त कर महामहिम राज्यपाल जी से मृतक के परिजनों को 50-50 लाख का मुआवजा देने की मांग की व मौखिक बताया गया यदि पत्रकार सुरक्षा कानून व्यवस्था नहीं बनाई तो हम लोग सड़कों पर उतर आएंगे विवश होकर धरना प्रदर्शन करेंगे ज्ञापन देते समय राजकुमार सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष पत्रकार समाज कल्याण समिति बीएल राज गुप्ता जिला अध्यक्ष,देवेंद्र मिश्रा,डॉoजर्रार खान,गौतम दीक्षित, बी के त्रिवेदी,अरुण मिश्रा,अतुल मिश्रा, लईक खान सलमान खान,शोएब अंसारी, युसूफ अंसारी,बीके गिरी,सतनाम सिंह,नवनीत मिश्रा,संजीव त्रिपाठी,आमिर रजा पम्मी सहित काफी पत्रकार मौजूद रहे।




Comments