प्रेमी संग फरार युवती के परिजनों पर घर में तोड फोड़ करने का लगाया आरोप
- aapkasaathhelplinefoundation

- Aug 22, 2019
- 1 min read
प्रेमी संग फरार युवती के परिजनों पर घर में तोड फोड़ करने का लगाया आरोप तीन दिन पूर्व लापता किशोरी के पिता की तहरीर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया था

पंकज शुक्ला/एस.पी.तिवारी गोला गोकर्णनाथ-खीरी।कोतवाली नीमगांव क्षेत्र के एक गांव निवासी प्रेमी संग फरार हुई किशोरी के परिजनों पर प्रेमी की मां ने घर में घुस कर तोड़ फोड़ करने तथा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए नीमगांव पुलिस को तहरीर दी है।कोतवाली नीमगांव की पुलिस चौकी सिकंद्राबाद क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला रामश्री ने बताया मंगलवार की सुबह घर से लापता किशोरी के परिजन व उसके कुछ रिस्तेदार महिला के घर आ धमके तथा उसके घर में मिट्टी का तेल छिड़क दिया । घर में रखा जेबर उठा ले गये व घर के बाहर बंधी एक भैंस खोल ली।महिला ने बताया काफी दिनों से उसके पुत्र व फरार युवती के बीच प्ररेणा संम्बध चल रहा थे जिनकी जानकारी होने पर युवक की मां ने युवती के परिजनों को जानकारी दी थी जिस पर युवती के परिजनों ने ध्यान नहीं दिया।मोका पाकर प्रेमी युगल घर से फरार हो गये जिनका अभी तक कोई पता नहीं चल सका है।जानकारी के अनुसार तीन दिन पहले लापता किशोरी के पिता की तहरीर पर युवक सहित पांच लोगों के खिलाफ नीमगांव कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था।




Comments