गांव में कराए गए विकास कार्यों का, समाधान दिवस पर ग्रामीणों ने शिकायती पत्र देकर की जांच की मांग
- aapkasaathhelplinefoundation

- Aug 22, 2019
- 2 min read
गांव में कराए गए विकास कार्यों का, समाधान दिवस पर ग्रामीणों ने शिकायती पत्र देकर की जांच की मांग

एस.पी.तिवारी/नित्यानंद बाजपेयी सिंगाही-खीरी।भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत घर-घर शौचालय का निर्माण किया गया व किया जा रहा है।ताकि देश को स्वच्छ बनाया जा सके।लेकिन ग्राम प्रधान,सेक्रेटरी व दलालों के द्वारा इस योजना को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाया जा रहा है।बताते चलें कि ऐसा एक मामला विकास खण्ड निघासन की ग्राम पंचायत सिंगहा कलाँ का सामने आया है यहां जो शौचालय बनवाए गए हैं।

उसमें दलालों व प्रधान, सेक्रेटरी द्वारा इस अभियान के तहत सरकारी धन राशि का बंदरबांट किया गया है।जिसको लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार को समाधान दिवस पर डीएम खीरी को शिकायती पत्र देकर गांव में कराए गए विकास कार्यों की जांच की मांग की है।ग्रामीणों की माने तो गांव के कई ऐसे कच्चे रास्ते हैं। जिन पर आज तक कोई कार्य नहीं किया गया और जिन रास्तों का निर्माण वह इंटरलॉकिंग लगाई जा रही है।उसमें मानकों को ताक पर रखकर काम किया जा रहा है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सेक्रेटरी, ग्राम प्रधान व दलालो द्वारा सिर्फ कागजी कार्रवाही की गई है।और जहां शौचालय बनाए गए हैं वह गुणवत्ता हीन बनाए गए हैं जमीनी हकीकत को देखकर साफ नजर आता है कि शौचालय के मामले में सहकारिता का सिद्धांत जोरों पर है ।जिसके हिस्से में जितना आ रहा है। उतना धन डकारने में लगा है ये अधिकारी व कर्मचारी राज्य से लेकर केंद्र तक कागजी आंकड़े और फर्जी जानकारी भेज कर अपनी पीठ थपथपाने में लगे हैं।

इतना ही नहीं जब कोई जांच टीम आती है।तो चुपचाप उनको कुछ अच्छे और निजी शौचालय दिखा देते हैं।ऐसे में सरकार द्वारा एक जांच टीम भेजकर जांच कराई कराई जाए और सभी दोषियों के विरुद्ध कार्रवाही हो तब जाकर देश के प्रधानमंत्री का सपना साकार होगा।अब देखना दिलचस्प होगा कि ऐसे प्रधान व सेक्रेटरी जो सरकारी धन का दुरुपयोग कर सरकार की छवि को धूमिल करने में लगे हैं ।उन पर क्या कार्रवाही होती है। इस पूरे मामले को लेकर डीपीआरओ व सीडीओ ने जांच के आदेश दिए हैं।




Comments