उन्नाव विकास खण्ड नवाबगंज के ग्राम भैसौरा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल दंगल का आयोजन किया
- aapkasaathhelplinefoundation

- Aug 22, 2019
- 1 min read
रिपोर्ट, ब्युरो प्रमोद सिंह प्रिंस

उन्नाव । विकास खण्ड नवाबगंज के ग्राम भैसौरा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल दंगल का आयोजन किया गया। विशाल दंगल की सुरुवात ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह ने पहलवानो के हाथ मिलवाकर किया। जिसमे दंगल केसरी बने पहलवान योगेंद्र मथुरा ने सोनू अलीगढ़ को मात दिया ।

ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह ने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि यहां का दंगल हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक है इस प्रकार के आयोजन से लोंगो में आपसी सद्भावना बढ़ती है। युवाओ को इस प्रकार के आयोजनों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए।

इस मौके पर प्रधान अभयेन्द्र सिंह,प्रधान सजीवन सिंह,प्रधान नागेन्द्र सिंह,बीडीसी राजकुमार पांडे राघवेंद्र मिश्रा,दिनेश सिंह सहित गणमान्य उपस्थित रहे। आयोजक तकदीर अली ने ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह सहित सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।




Comments