डीएम-सीडीओं ने किया आंगनबाड़ी केन्द्र का उद्घाटन निघासन-खीरी।
- aapkasaathhelplinefoundation

- Aug 20, 2019
- 1 min read
डीएम-सीडीओं ने किया आंगनबाड़ी केन्द्र का उद्घाटन

चमन सिंह राणा/सोनू पान्डेय निघासन-खीरी।सम्पूर्ण समाधान दिवस के उपरांत जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह और मुख्य विकास अधिकारी रवि रंजन ने विकास खण्ड निघासन के ग्राम पंचायत रकेहटी के ग्राम हरीपुरवा पहुंचे। जहां उन्होनें मनरेगा योजना द्वारा वर्ष 2018-19 मे निर्मित आंगनबाड़ी केन्द्र का फीताकाटकर उद्घाटन किया। इस दौरान वहां उपस्थित नन्हे मुन्हें बच्चों ने डीएम और सीडीओं को फूल देकर उनका स्वागत किया। डीएम ने इस दौरान परिसर में आयोजित पूजा अर्चना में भाग लिया। उल्लेखनीय है कि इस नवनिर्मित आंगनबाड़ी केन्द्र में स्मार्ट ढंग से बच्चो को सिखाने के उद्देश्य से प्रोजेक्टर, बच्चों के बैठने के लिए बेन्च और डेस्क की व्यवस्था की गई है। साथ ही दीवारों पर अंग्रेजी में दिनों एवं माहिनों के नाम अंकित किये गये है। बच्चों के मनोरंजन के लिए परिसर में झूले आदि लगाये गए है। इस मौके पर उपजिलाधिकारी निघासन ओमप्रकाश गुप्ता, बीडीओ निघासन आलोक कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव एवं ग्राम प्रधान मौजूद रहे।




Comments