डीएम ने रकेहटी के मजरा झोलहू पुरवा स्थित अद्निर्मित गौशाला का किया निरीक्षण
- aapkasaathhelplinefoundation

- Aug 20, 2019
- 1 min read
डीएम ने रकेहटी के मजरा झोलहू पुरवा स्थित अद्निर्मित गौशाला का किया निरीक्षण

चमन सिंह राणा/सोनू पान्डेय निघासन-खीरी।डीएम ने रकेहटी के मजरा झोलहू पुरवा स्थित अद्निर्मित गौशाला का निरीक्षण किया।उसके बाद वह हरीपुरवा गांव पहुंचे। वहां पर आंगनबाड़ी केंद्र का लोकार्पण किया।डीएम शैलेंद्र सिंह ने झोलहू के गौशाला में बनें टीनशेड, गायों के खाने के लिए बनाई गई नांद,गायों के लिए बोया गया हरा चारा आदि देखा। डीएम ने बीडीओ आलोक वर्मा से अन्य स्थान पर चारा आदि बोने को कहा। उसके बाद गौशाला में बनें कमरे के बारे में बीडीओ से पूछा। बीडीओ ने गायों की देखेरख करने वाले चौकीदार के लिए गौशाला बनवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि फूस के कई अन्य छप्पर आदि बनाने के लिए ग्राम प्रधान ज्वाला प्रसाद गुप्ता से कहा। उसके बाद डीएम हरीपुरवा गांव पहुंचे। वहां पर आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले मासूम बच्चों ने डीएम और सीडीओ को पुष्पभेंट कर उनका संमान किया। उसके बाद डीएम ने पूजा अर्चना करने के बाद आंगनबाड़ी केंद्र का लोकार्पण किया।




Comments