साहब ने जूते पहन कर की मां सरस्वती जी की आरती लखीमपुर-खीरी।
- aapkasaathhelplinefoundation

- Aug 20, 2019
- 1 min read
साहब ने जूते पहन कर की मां सरस्वती जी की आरती

एस.पी.तिवारी/सुनील मिश्रा लखीमपुर-खीरी।हिन्दू धर्म मे प्राचीन काल से लेकर आज तक प्रत्येक शुभ कार्य की शुरुआत देवताओं के पूजन अर्चन से की जाती रही है।आदि काल से चली आ रही यह परंपरा आज भी कायम है लेकिन स्वास्थ्य विभाग के एक कार्यक्रम के दौरान दो स्वास्थ्य कर्मियों का कुछ ऐसा कारनामा प्रकाश में आया जिससे विभाग के कारनामे सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए।मामला विकास खण्ड ईसानगर के कस्बा खमरिया स्थित बीबी एल सी इंटर कालेज के है जहां सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम में ज्ञान की देवी माता सरस्वती जी के पूजन व आरती में ईसानगर पी एच सी में तैनात राहुल कुमार व के.के राव ने जूते पहने पहने आरती करना शुरू कर दिया।दोनों स्वास्थ्य कर्मचारियों का कारनामा कैमरे में कैद हो गया । हल्ला तब हुआ जब जूता पहनकर आरती करने का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। उक्त प्रकरण में जब सी एच सी खमरिया अधीक्षक डॉ बी के स्नेही से बात की गई तो बताया कि हमारे विभागीय कर्मचारियों का कृत्य बेहद निंदनीय है।दोनों कर्मचारियों को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।




Comments