चंदन लाल विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज भौनापुर में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन
- aapkasaathhelplinefoundation

- Aug 20, 2019
- 1 min read
चंदन लाल विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज भौनापुर में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन

आशाराम सैनी/एस.पी.तिवारी मोहममदी-खीरी।चंदन लाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज भौनापुर में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजन पसगवां सी0 एच0 सी अर्श काउंसलर शालनी पाण्डे की अध्यक्षता में सम्पन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक भा0 ज0 पा0 जिलामहामंत्री मनोज वर्मा रहे। संचालन भी भा0जा0पा0 महामंत्री मनोज कुमार वर्मा द्वारा किया गया।पसगवां सी0एच0 सी0 टीम में डॉ0 अशोक यादव बिभा सिंह,रूमाना रिज़वी,दानिश के द्वारा स्कूली सभी छात्र छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।उपचार के उपाय बताए गए।सांस्कृतिक कार्यक्रम आचार्य रामनिवास वर्मा द्वारा स्कूल के बच्चों द्वारा प्रस्तुत कराये गए।अर्श काउंसलर शालिनी पांडेय ने बालक बालिकाओं को विवाह की सही उम्र आबादी स्थाईकरण में साझेदारी सादी एक जिम्मेदारी पर जानकारी कम उम्र में शादी दुष्प्रभाव,सुरक्षित मातृत्व, और परिवार नियोजन की जानकारी दी।साथ ही किशोर किशोरियों को ऐसा आहार दे हप्ते में एक नीली आई0एफ0ए0की गोली,आयरन,विटामिन सी0पेट मे कीड़ा के लिए एल्बेंडाजोल की गोली साल में दोबार जरूर दे।खाने हरी पालक,अँकुरित दालें,लौकी,टमाटर, चुकंदर,मिश्रित दालें,मसरूम, पनीर,सूखे मेवे खाने की सलाह दी,तथा इन दिनों में पानी उबालकर पीने की सलाह दी।इस मौके पर विधायक,जिलाध्यक्ष लोकेन्द्र प्रताप सिंह,धौरहरा सांसद रेखा अरुण वर्मा , उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला, मोहम्मदी,सी0ओ0 मोहम्मदी पसगवां चिकित्सा अधिकारी गौरव खन्ना, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 मातादीन,आ0बा0 सुपरवाइजर सूरज कली, सोनू वर्मा, मोनू वर्मा, अंशुल वर्मा,समेत आचार्य लोग मौजूद रहे।




Comments