top of page
© Copyright

दबंग भू माफिया के आगे लाचार हुआ प्रशासन दबंग ने सार्वजनिक चकमार्ग पर कर रखा है अवैध कब्जा 

दबंग भू माफिया के आगे लाचार हुआ प्रशासन दबंग ने सार्वजनिक चकमार्ग पर कर रखा है अवैध कब्जा दर्जनों शिकायत के बाद नही हो रही कोई कार्यवाही

ree

जमीर अहमद/सोनू पान्डेय सिंगाही-खीरी।सूबे की योगी सरकार ने भले ही भू माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिये एंटी भू माफिया कानून बनाकर अवैध कब्जाधारियों के प्रति कठोर कार्यवाही करने की बात कह रही हो पर निघासन तहसील क्षेत्र में दबंग भू माफियाया के आगे तहसील प्रशासन लाचार बना हुआ है यहां सरकार द्वारा बनाई गई कानून एंटी भूमाफिया धरा का धरा रह जाता है। मिली जानकारी के अनुसार सिंगाही थाना क्षेत्र के गांव चिल्लापुरवा मजरा नौबना में सर्वजनिक चकमार्ग को गांव के ही एक दबंग ने उस पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है जिससे गांव के किसान काफी परेशान हैं। उनको अपने खेतों तक जाने के लिये रास्ता नही मिल रहा है इस सम्बंध में चकमार्ग गाटा संख्या 176,118 पर से अवैध कब्जा हटवाने के लिये दर्जनों बार ग्रामीणों ने समाधान दिवस तहसील दिवस,एंटी भू माफिया पोर्टल आई जी आर एस पर प्रार्थना पत्र दे चुके हैं पर नतीजा शून्य ही रहा गांव के लोग बताते हैं की उक्त दबंग सन्तोष कुमार सत्ता पक्ष से ताल्लुक रखने वाला व्यक्ति है जिसके चलते तहसील प्रशासन उस पर कार्यवाही करने से कतरा रहा है। वर्जन- इस सम्बंध में जब मीडिया कर्मी के द्वारा तहसीलदार निघासन धर्मेंद्र पांडेय से बात की गई तो उन्होंने पूरी समस्या सुनने के बाद जब ये जाना की मीडियाकर्मी से बात हो रही है तो फोन ही काट दिया। वही जब स्थानीय उपजिलाधिकारी निघासन ओ पी गुप्ता से बात की गयी तो उन्होंने बताया की प्रकरण मेरे संज्ञान में आया है इस पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।

 
 
 

Recent Posts

See All
विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र, लेफ्टओवर हाउसहोल्ड स्कीम के तहत की 62 गांवों में शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने की मांग

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। (देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा) विधानसभा क्षेत्र जलालाबाद के 62 गांवों को विद्युत समस्या से निजात दिलाने...

 
 
 
शाहजहांपुर। कंटेनर ट्रक ने सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार में मारी टक्कर चार की मौत, दो घायल

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर जिले के थाना अल्हागंज क्षेत्र में शुक्रवार रात भीषण हादसा हो गया। एक कंटेनर ट्रक ने सामने से आ...

 
 
 

Comments


bottom of page