top of page
© Copyright

उन्नाव । गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्किल के तत्वाधान में गुरु नानक साहिब जी की 550 वीं जन्म शताब्दी को

रिपोर्ट, ब्युरो प्रमोद सिंह प्रिंस, उन्नाव । गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्किल के तत्वाधान में गुरु नानक साहिब जी की 550 वीं जन्म शताब्दी को समर्पित, उनके जीवन मूल्यों पर आधारित नैतिक शिक्षा की एक परीक्षा स्थानीय गुरु नानक पब्लिक इंटर कालेज, उन्नाव में करवाई गई ।

ree

परीक्षा में कक्षा दो से कक्षा पांच तक के जूनियर वर्ग में 165 व कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के सीनियर वर्ग में 245 बच्चों के साथ कुल 410 बच्चों ने हिस्सा लिया । इस परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों को एक विशेष समारोह के दौरान गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्किल के द्वारा जहां प्रमाणपत्र व प्रतीक चिन्ह दिए जाएंगे वहीं सीनियर वर्ग में पांच नकद पुरस्कार भी रखे गए है ।

ree

संस्था के द्वारा इस प्रतियोगिता को करवाने का मुख्य उद्देश्य गुरु नानक के द्वारा पैदल विश्व भ्रमण के दौरान जात पात, छुआ छूत व ऊंच नीच जैसी सामाजिक कुरीतियों को दूर कर समाज को एकता व अखंडता के सूत्र में पिरोने का जो संदेश सम्पूर्ण मानव मात्र को दिया, उसको इस परीक्षा के माध्यम से बच्चों तक व जन जन तक पहुंचाने का है । ताकि समाज गुरु नानक के बताए तीन सूत्र "अच्छे कार्य करो, ईश्वर को याद रखो व बांट कर खाओ" व "मानस की जात सभे एके पहिचानबो" के फलसफे को समझ सके व सम्पूर्ण विश्व शांति के रास्ते पर चल सके। इस अवसर पर मुख्य रूप से विद्यालय प्रबंधक मनोहर सिंह गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्किल से अरविंदर सिंह, गुरविंदर सिंह, अजीत पाल सिंह, शत्रुघ्न सिंह व प्रेमलता सिंह आदि उपस्थित रहे ।

 
 
 

Recent Posts

See All
विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र, लेफ्टओवर हाउसहोल्ड स्कीम के तहत की 62 गांवों में शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने की मांग

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। (देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा) विधानसभा क्षेत्र जलालाबाद के 62 गांवों को विद्युत समस्या से निजात दिलाने...

 
 
 
शाहजहांपुर। कंटेनर ट्रक ने सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार में मारी टक्कर चार की मौत, दो घायल

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर जिले के थाना अल्हागंज क्षेत्र में शुक्रवार रात भीषण हादसा हो गया। एक कंटेनर ट्रक ने सामने से आ...

 
 
 

Comments


bottom of page